GMCH STORIES

साध्वी ऋतम्भरा सत्कार रैली का २४४ कारों का

( Read 14283 Times)

22 Jan 18
Share |
Print This Page
साध्वी ऋतम्भरा सत्कार रैली का २४४ कारों का उदयपुर। दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। साध्वी ऋतम्भरा सत्कार रैली द्वारा २४४ कारों के काफीले से दीदी मां को उदयपुर तक लाए।
रैली संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि दीदी मां का एयरपोर्ट पर भागवत कथा समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, संयोजक प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस सिंघवी, ओम प्रकाश अग्रवाल, ने उपहरणा पहना कर स्वागत किया।
एयरपोर्ट के बार कतारबद्ध हुआ स्वागत
रैली संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में सैंकडो युवाओं ने एयरपोर्ट के बाहर स्वागत किया। सहसंयोजक मुकेश जैन, जगमोहन भावसार, पंकज सुखवाल, सुनिल जैन, पी.के. साहू, साजन जैन, राजेश अग्रवाल, उज्जवल जैन ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट के बाहर महिलाओं ने भी स्वागत
महिला समिति की अध्यक्ष वीणा अग्रवाल एवं महामंत्री डॉ. अलका मूंदडा के नेतृत्व में सैंकडो महिलाओं ने एयरपोर्ट के बाहर स्वागत किया।
कहां कहां हुए स्वागत
कथा समिति के प्रचार मंत्री मनोज जोशी ने बताया कि साध्वी ऋतम्भरा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया जो कि डबोक चौराहा, बैडवास चौराहा, प्रतापनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर, सुन्दरवास, बी.एन. कॉलेज ग्राउण्ड के बाहर, फतह स्कूल के बाहर, सूरजपोल, उदियापोल, से होते हुए अग्रसेन नगर स्थित अग्रसेन भवन में सत्कार रैली पहूंची।
किन किन संगठनों ने किया स्वागत
देबारी चौराहे पर पूर्व भाजपा प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, मण्डल अध्यक्ष नंद लाल वेद, मोडीदास वैरागी, महामंत्री दुल्हे सिंह देवडा, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमृत मेनारिया, मोहन डांगी सहित कई सदस्यों ने स्वागत किया। अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष अतुल चण्डालिया, सुन्दर सिंह भण्डारी मण्डल अध्यक्ष देवनारायण धाबाई, धीरेन्द्र सिंह सचान, संतोष मीणा, सुनिल वसीटा, किरण तातेड सहीत कई कई कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
कई पार्षद भी पहूंचे स्वागत में
पार्षद लवदेव बागडी, सत्यनारायण मोची, अतुल चण्डालिया, रमेश चंदेल, आभा आमेटा, मंदाकिनी धाभाई थे।

क्या है रैली में
राजस्थान की राजकीय अतिथि साध्वी ऋतम्भरा को वाहनों के काफिले के साथ डबोक एयरपोर्ट से प्रारंभ करेंगे जिनका स्वागत देबारी, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रतापनगर, सुन्दरवास, ठौकर चौराया, सुभाष नगर, गुरूद्वारा, फतह स्कूल के बाहर, सुरजपोल, उदियापोल से होते हुए शिवाजी नगर स्थित भागवत कथा कार्यालय में सम्पन्न होगी।
भागवत कथा कार्यालय में बैठक सम्पन्न
भागवत कथा के संयोजक प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस सिंघवी, रैली के संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, प्रकाश अग्रवाल, महिला समिति के अध्यक्ष वीणा अग्रवाल, महामंत्री अलका मूंदडा, सत्कार समिति के संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल, विमल अग्रवाल, हरिश मीणा, दिनेश मकवाना, श्रीमती किरण तांतेड, आदि उपस्थित थे।
रैली की तैयारी में प्रशासन चाक चौबन्द
रैली की तैयारी के मद्देनजर शहर में स्वागत करने के लिए कई युवा आतुर है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने भी काफी चाक चौबन्द व्यवस्था की है।
वाहनों में लगे भगवा झण्डिया
रैली संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि रैली में भाग लेने वाले चौपाहिया वाहनों में भगवा झण्डिया लगाई जावेगी। जो काफीले में सुन्दता व एकरूपता दिखाएगी।
(डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री)
jSyh la;kstd


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like