GMCH STORIES

16000 युवाओ ने हमेशा वोट देने की शपथ ली ….

( Read 6185 Times)

22 Jul 18
Share |
Print This Page
16000 युवाओ ने हमेशा वोट देने की शपथ ली …. उदयपुर। नमो विचार मंच दवारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में 261 स्थानों पर 16000 कार्यकर्ताओं दवारा एक साथ सुरक्षित स्थानों पर पौधरोपण वृक्षम अभियान के तहत लगातार तीसरे वर्ष किया गया साथ ही नई पहल के रूप में युवाओ दवारा मिल कर वोट देने की शपथ ली गई पौधरोपण के साथ साथ उन्होंने हाथों में तख्तियां भी लहराई जिन पर लिखा हुआ था "मेँ लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट जरूर दूंगा"I भारत के चुनाव मेँ 30 % लोग वोट नहीं देते है तो पौधारोपण अभियान दवारा उन्हें वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया गया राजस्थान के सभी जिलों के 261 स्थानों पर मुख्या अथिति के रूप मेँ उन्हें बुलाया गया जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव मेँ 18 वर्ष होने के बावजूद वोट नहीं दिया था नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि जिस तरह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है, उसी तरह लोकतंत्र को सुरक्षित रखने के लिए ‘वोटरोपण’ जरूरी है। और इसी उद्देश्य को मजबूती से आगे ले जाने के लिए नमो विचार मंच ने पौधरोपण के उसके अभियान ‘वृक्षम्’ के साथ मजबूत लोकतंत्र के संकल्प को भी जोड़ा है। इस बार होने वाले वृक्षम् अभियान से उन लोगों को जोड़ा गया जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में वोट नहीं दिया। साथ ही, 18 वर्ष के नए वोटर ने यह शपथ ली कि वे वोट हमेशा देंगे। नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि वृक्षम अभियान का यह तीसरा साल है। इस बार राजस्थान के विभिन्न जिलों के 261 स्थानों पर एक साथ पौधारोपण किया गया। राजस्थान के विभिन्न जिलों में 16 हजार नमो कार्यकर्ता इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । रतलिया ने बताया कि पौधरोपण सरकारी अस्पतालों व स्कूलों में किया गया ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्कूलों में जो भी पौधे रोपे जाएंगे उन पर उन बच्चों का नामकरण किया जाएगा जिनकी स्कूल में उपस्थिति सर्वाधिक होगी। उन्हीं बच्चों को यह प्रेरणा दी गयी कि वे रोज स्कूल आने के साथ पौधे को पानी भी पिलाएं और उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
इस कार्यक्रम से इस वर्ष 18 साल के होने वाले युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा गया। इन युवाओं को यह शपथ दिलाई गयी कि वे वोट हमेशा देंगे। वोट की शपथ लेने वाले युवाओं को नमो कार्यकारिणी में जगह भी मिली ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like