GMCH STORIES

मानगढ़ धाम पर शहीद स्मृति वन में वृहद पौधरोपण प्रारंभ

( Read 9062 Times)

22 Jul 18
Share |
Print This Page
मानगढ़ धाम पर शहीद स्मृति वन में वृहद पौधरोपण प्रारंभ बांसवाड़ा| मानसून के सक्रिय होते ही जिले में हरित राजस्थान की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए सघन पौधरोपण कार्य शुरू हो गया है। इसी श्रृंखला मंे शनिवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनजाति आस्था धाम मानगढ़ पर गोविंद गुरु के नेतृत्व मंे गुरुभक्तों के बलिदान को चिरस्थायी बनाने के लिए शहीद स्मृति वन के विकास के उद्देश्य से साधुसंतों के सांनिध्य मंे पौधरोपण की शुरूआत की गई।
सहायक वन संरक्षक दिलीपसिंह के निर्देशन में आज सुबह रिमझिम के बीच धाम पर मौजूद संतों ने भूमि पूजन करते हुए रूद्राक्ष का पौधा रोपा और पौधरोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर रामचंद्र, विनोद कुमार डामोर, चतरा महाराज, शांता महाराज, गवजी महाराज, रतु महाराज, कलजी महाराज, फूला महाराज, कैलाश महाराज, फूलचंद महाराज, नानु महाराज, मोहन महाराज, रमण महाराज, काबा महाराज, कांति महाराज, हीरा महाराज, रामा महाराज, सरदार महाराज, सूखा महाराज, प्रभु महाराज, रतनलाल, प्रकाश, दिनेश, मोतीलाल, मगनलाल महाराज, रामु महाराज, धीरा महाराज, हरीश महाराज, रवीन्द्र कुमार, रमेश, बसुभाई, राजेंग महाराज,रमणलाल, जीतमल, हीराभाई, नानुलाल आदि साधुसंत व बड़ी संख्या में गुरुभक्त श्रद्धालु मौजूद थे।
पौधरोपण कार्य मंे आमलिया आंबादरा गांव की वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नाथाभाई, सदस्य रूपा भाई, देवचंद के साथ सहायक वन संरक्षक दिलीपसिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी विश्वेन्द्र सिंह, वनपाल सूर्यसिंह, वनरक्षक दीपक कुमार, दिनेश व लालसिंह ने सहयोग करते हुए पौधरोपण करवाया।
125 हेक्टर क्षेत्र मंे होगा पौधरोपण:
उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की घोषणा में मानगढ़ धाम पर शहीद स्मृति वन का विकास किया जा रहा है। इसके तहत मानगढ़ धाम के 125 हेक्टर क्षेत्र में विविध प्रजातियों के 20 हजार से अधिक पौधों का रोपण करते हुए धाम को हरा-भरा बनाया जाएगा। विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार शहीद स्मृति वन में 1500 पौधे, जनजातिय गोत्र वन में जनजातियों के 21 गोत्रों के अनुसार 441 पौधे, नक्षत्र वन में 135 पौधे, राशि वन मंे 60 पौधे, नवगृह वन में 45 पौधे, जैव विविधता पार्क में 5 हजार 219 पौधे तथा सड़क किनारे 600 बड़ी साईज़ के पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी प्रकार लाल कनेर, गुलाबी कनेर, पीला व बैगनी टेकोमा, लाल व बैंगनी गुड़हल एवं गोल्डन डूरन्टा के 7 हजार पौधे तथा दस रंगों के बोगनवेला के 3 हजार से अधिक पौधे भी रोपे जाएंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like