GMCH STORIES

विधिक सेवा शिविर में न्यायाधिपति झावेरी ने योजनाओं के पात्रों को किया लाभान्वित

( Read 13914 Times)

24 Jun 18
Share |
Print This Page
विधिक सेवा शिविर में न्यायाधिपति झावेरी ने योजनाओं के पात्रों को किया लाभान्वित उदयपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर की ओर से राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बलीचा में विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधिपति श्री के.एस. झावेरी ने विभिन्न योजनाओं के पात्रों को लाभ वितरित किए। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री एस.के. जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष सुश्री प्रभा शर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा, गिर्वा प्रधान सहित न्यापालिका से जुड़े अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विधिक सेवा शिविर में प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संगठनों की ओर से स्टॉल्स लगाई गई जहां शिविरार्थियों को योजनाओं से जुड़ी जानकारी एवं लाभ प्रदान किये गए।

न्यायाधिपति झावेरी ने सर्वप्रथम प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभागीय प्रयासों की प्रशंसा की। इसके पश्चात आयोजित भव्य समारोह में उन्होने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लोगों को अपने कर कमलों से लाभान्वित किया। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि यहां से लाभ प्राप्त करके जाने वाले लोगो अपने मिलने वालों को योजनाओ की जानकारी प्रदान करें ताकि उनमें से पात्र लोग भी इनका फायदा उठा सकें। सदस्य सचिव श्री जैन ने कहा कि विधिक सेवा शिविरों के माध्यम से लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए जा रहे हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुश्री प्रभा शर्मा ने कहा कि जिला प्राधिकरण ने पिछले दिनों कई शिविरों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां की गई हैं।

विधिक सेवा शिविर के दौरान यह गतिविधियां हुईं

विधिक सेवा शिविर के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जहां कई लोगों ने रक्तदान किया।
स्वयं न्यायाधिपति ने वृक्षारोपण कर अभियान को गति दी। इस अवसर पर ट्राई-साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, लेपटॉप, टेबलेट, पेंशन प्रमाणपत्र, सिलाई मशीन, एग्रीकल्चर किट, मोबाइल किट, ऋण माफी प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, गैस कनेक्शन, श्रम विभाग के प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग आदि वितरित किए गए।

इन विभागों ने की भागीदारी
इस विधिक सेवा शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कृषि विभाग, रोजगार विभाग , शिक्षा विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, श्रम विभाग, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग, पशुपालन विभाग, तारा नेत्रालय, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रिद्धि सिद्धि संस्थान, मन संस्थान, नारायण सेवा संस्थान, वन विभाग, पंचायत समिति, चाइल्ड फन्ड इंडिया द्वारा शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान किए गए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा चक्षु बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का सस्वर गायन किया गया। इन बच्चों ने हारमोनियम और ढोलक के साथ यह वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आदिवासी बच्चियों ने स्थानीय भाषा में स्कूल जाने को प्रेरित करता गीत प्रस्तुत किया। नारायण सेवा संस्थान के बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी। भीलों के लोकनृत्य गवरी के कुछ अंश का भी यहां मंचन किया गया जिसमें पारम्परिक वेशभूषा में कलाकारों ने मनोहारी नृत्य किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like