GMCH STORIES

पेसिफिक में रक्तदान शिविर 14 को

( Read 27862 Times)

02 May 18
Share |
Print This Page

उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड जगत स्थित कार्यालय पर बजरंग सेना संरक्षक कमलेंद्रसिंह पंवार एवं श्री नागणेश्वरी बायण करनी कल्याण क्षत्रिय महासंघ के संस्थापक कुंवर जे एस बन्ना के सान्निध्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाराणा प्रताप की 478वीं जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 11 मई को पीले चावल देकर सर्व समाज को निमंत्रण दिया जाएगा, 12 को 478 पौधों का रोपण किया जाएगा, 13 को 478 दीपकों से महाराणा प्रताप की महाआरती की जाएगी, 14 को पेसिफिक मेडिकल हॉस्पिटल जगत में रक्तदान शिविर का आयोजन तथा 15 मई महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद एवं बजरंग दल जगत द्वारा पेसिफिक मेडिकल हॉस्पिटल जगत में आयोजित रक्तदान शिविर में एकत्र ब्लड पेसिफिक हॉस्पिटल उमरडा के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जयरतमंदों रोगियों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। बैठक में शंकर सिंह, करणराज सिंह, सुनील कालरा, मगन सिंह, शांतिलाल, प्रताप सिंह, राणा दुर्जन सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थिति थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like