GMCH STORIES

शहर की हरीतिमा व अरावली के पैतृक पादपों के

( Read 23833 Times)

16 Apr 18
Share |
Print This Page
शहर की हरीतिमा व अरावली के पैतृक पादपों के शहर की हरीतिमा व अरावली के पैतृक पादपों के लिए कार्यरत युवा संगठन पुकार द्वारा अपने कार्यो का 202वां रविवार सविना स्थित बरकत कॉलोनी पार्क में पौधारोपण व पूर्व मे लगाए पौधों के रखरखाव द्वारा मनाया गया।
संगठन की दिव्या राणावत ने बताया कि पुकार द्वारा अपना 200वां रविवार उपरोक्त पार्क में मनाया गया था जहाँ शहरवासियों के सहयोग से अरावली के 100 से ज्यादा पैतृक पौधो जैसे- कचनार, करंज, अमलतास, पलाश, बहेड़ा, अमरूद, आम, पारस पीपल, आँवला, शतावरी, कीकर इत्यादि लगाए गाए थे और उनके 2 वर्ष तक संरक्षण की ज़िम्मेदारी क्षेत्रवासियों की मदद से करने की प्रतिज्ञा ली गई थी।


उपरोक्त पार्क में युवा नन्हें पौधों की पानी व नमी के लिए विभिन्न जुगाड़ पद्दती से व्यर्थ प्लास्टिक बोतलें, कागज के गत्तों का उपयोग कर रहे है और नागरिकों को जागरूक कर रहे है।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से मो. अनीस, मो. साहिल, नरेन, हुसैन, सकीब, अर्शिल, मो. फेजान, हसनेन के साथ पुकार से भुवनेश ओझा, कौशिक जानी, शुभम सिंह, हिमांशु, दीपांकर, यमन इत्यादि उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like