GMCH STORIES

बीस घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद

( Read 5998 Times)

16 Apr 18
Share |
Print This Page
बीस घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कल दिन में ढही तिन मंजिल बीयर बार और होटल के कमरे में नीचे की तरफ दबे सद्दाम का शव निकलने में बचाव दाल को कामयाबी मिल गई।, बचाव दल के रेस्क्यू टीम ने सद्दाम के शव कर बाहर निकाला शव को निकालते ही मौके पर मौजूद लोगों की आखे नम हो गईं! मोके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शव पूरी तरह से मलबे में दबा हुआ था। जिसे देर रात को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद 5 लोगों को निकाल लिया गया था, जबकि पांचवें कर्मचारी सद्दाम की तलाश के लिए पूरे दिन और रात राहत और बचाव कार्य किया गया। जब जाके के रात को सददाम शव निकाला गया! राहत कार्य को बारिश के कारण कुछ देर के लिए रोका गया था इसमें कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है। इसकी सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता व नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। साथ ही एक व्यक्ति को इसके मलबे निकाल लिया गया था! जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अचानक सरोवर बार और होटल की बिल्डिंग धीरे धीरे सरकने लगी, कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग धरधरा कर गिर गई और धूल के गुबार पूरे एरिया में फैल गया। आसपास बैठे व सड़क से गुजर रहे लोग जान बचाने को इधर-उधर भागते रहे। बिल्डिंग में करीब पांच से सात लोगों के दबे होने की सूचना थी! कुछ देर बाद एक व्यक्ति को निकाल कर अस्पताल बेजा गया! वहीं, इस घटना में जहां होटल मालिक अनवर की लापरवाही सामने आ रही है, वहीं निगम प्रशासन भी कम जिम्मेदार नहीं है। नगर निगम ने इस होटल को जर्जर भी घोषित नहीं कर रखा था और इसका गिर जाना गंभीर बात है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like