GMCH STORIES

प्रन्यास की आवास, पर्यटन विकास एवं लोक कल्याण को समर्पित

( Read 15859 Times)

24 Mar 18
Share |
Print This Page
उदयपुर,उदयपुर नगर विकास प्रन्यास ने आवासहीन को आवास, पर्यटन एवं समग्र शहरी विकास के संकल्प के साथ 308.66 लाख का बजट वर्ष 2018-19 के लिए प्रस्तावित किया है।

गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा एवं नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को नगर विकास प्रन्यास ट्रस्ट की बैठक में आगामी वित्त वर्ष के अनुमानित आय-व्यय के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

आवास के लिए 8282.24 लाख

बजट में सर्वाधिक तरजीह उदयपुर शहर में आवासहीन परिवारों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने को दी गई है जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत डांगियों की पंचोली में 1200 लाख लागत के 304 ईडब्ल्यूएस फ्लेट्स का कार्य अप्रेल से शुरू कर 2 वर्ष में पूरा किया जाएगा। वहीं उमरड़ा स्टेशन के पास 4.379 हैक्टेयर भूमि पर 984 फ्लेट्स निर्माण की निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। इसी प्रकार शहर के निकटवर्ती क्षेत्रों से भूमि चिन्हित कर आवास योजना के प्रस्ताव सरकार को प्रेषित कर दिये गये हैं।

मेगा आवास योजनान्तर्गत 1696 फ्लेट्स व सातोड़ी मगरी बेड़वास के 464 फ्लेट्स के कब्जे भी आवंटियों को आगामी वित्तीय वर्ष में सुपुर्द करने का लक्ष्य रखा गया है।

रोड नेटवर्क, चौराहों के विकास के लिए 2781.59 लाख

अध्यक्ष श्रीमाली ने बताया कि हिरणमगरी सेक्टर 9 व तितरड़ी के आरकेपुरम गोकुल विलेज व निकटवर्ती आबादी को सुरक्षित यातायात के लिए 225 लाख का अण्डरपास प्रस्तावित है। साथ ही प्रतापनगर फ्लाईओवर के निर्माण हेतु भी 1500 लाख, राष्ट्रीय राजमार्ग 76 से भुवाणा तक सड़क हेतु 260 लाख, भुवाणा चौराहे को बेदला पुलिया से जोड़ने को 100 फीट सड़क निर्माण के लिए 110 लाख, आपणी ढाणी से पुराना आरटीओ जोड़ने को 60 फीट लिंक रोड के लिए 148 लाख, एनएच76 से गेवा आवास तक प्रस्तावित सड़कों को पिंडवाड़ा बाइपास से जोड़ने के लिए 100 लाख, रामपुरा चौराहा से सीसारमा 2 लेन सड़क के विस्तारीकरण हेतु 110 लाख, मनोहरपुरा चिकलवास सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु 55 लाख, देवेन्द्रधाम से मेवाड़ हॉस्पीटल सड़क सुदृढ़ीकरण व पारस तिराहा से रेती स्टेण्ड सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु 110-110 लाख, रानी रोड़ सड़क सुदृढ़ीकरण हेतु 190 लाख, ठोकर चौराहा पर रेलवे अंडरब्रिज निर्माण के लिए 300 लाख, ड्रेनेज हेतु मादड़ी मनवाखेड़ा सुखा नाले के निर्माण सहित अन्य स्थानों के लिए नाले निर्माण हेतु 325.86 लाख, आर.के.चौराहा, मेवाड़ हॉस्पीटल, मीरा नगर, भुवाणा आदि क्षेत्रों में नाला निर्माण के लिए 312.61 लाख का प्रावधान किया गया है।

आयड़ विकास के लिए 500 लाख

आयड़ नदी विकास के तहत विभिन्न स्थानों पर बाउण्ड्रीवाल, फेंसिंग व वृक्षारोपण कार्य व एनीकट निर्माण हेतु 500 लाख का बजट प्रावधान किया गया है।

जलापूर्ति के लिए 1045 लाख

जलापूर्ति के लिए रकमपुरा-बेड़वास की समीपवर्ती कॉलोनियों में पेयजल सुलभता के लिए 375 लाख, सातोड़ी मगरी आवास गृहों में पेयजल हेतु 110 लाख, दक्षिण विस्तार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना तक पेयजल हेतु 300 लाख तथा अन्य क्षेत्रों के लिए 195 लाख का बजट प्रावधान किया गया है।

अन्य कार्य

श्री श्रीमाली ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के विकास हेतु 3673 लाख, भूमि रुपान्तरण व नियमन योजनाओं के लिए 1363.89 लाख, कच्ची बस्ती के लिए 10 लाख, सहभागी योजनान्तर्गत 30 लाख, सौंदर्यीकरण के तहत रोड़ सफाई हेतु 100 लाख तथा गैर योजना क्षेत्र के लिए 8872.24 लाख का प्रावधान किया गया है। बैठक में यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, आईएएस प्रशिक्षु मंजू चौधरी, वरिष्ठ नगर नियोजक सतीश श्रीमाली, पीएचईडी एसई आनंद प्रकाश, यूआईटी के अधिशाषी अभियंता मुकेश जानी, अनित माथुर, संजीव शर्मा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like