GMCH STORIES

ज्ञान से सर्व संपदा - ज्ञान ही पूंजी

( Read 9204 Times)

19 Mar 18
Share |
Print This Page
ज्ञान से सर्व संपदा - ज्ञान ही पूंजी उदयपुर,आर्थिक स्थिति के आधार पर कोई बालक, बालिका, युवा वर्ग शिक्षा से वंचित नही रहे, इस उद्देश्य से विद्या भवन को विभिन्न ट्रस्ट, फाउंडेशन, संस्थाए, एवं व्यक्तिगत दानदाता मदद करते हैं। शनिवार सांय विद्या भवन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में ऐसे पंद्रह दानदाता संस्थाओं व व्यक्तिगत सह्योगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर महाविद्यालय तक के 150 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अथितियों डॉ मीना गौड़, पुष्पा शर्मा, भगवत बाबेल ने स्कॉलरशिप वितरित की।


इस अवसर पर विद्या भवन के सी ई ओ डॉ सूरज जेकब ने कहा कि बदलते सामाजिक आर्थिक परिवेश में हर विद्यार्थी को समग्र विकास के अवसर प्राप्त हो यह सभी का उद्देश्य होना चाहिए।
सिक्योर मीटर्स के वरिष्ठ अधिकारी भगवत बाबेल ने कहा कि ज्ञान व शिक्षा से ही पूरा समाज विकसित बनेगा। ज्ञान की पूंजी से ही हर पूंजी बनती है।
इसी संदर्भ में मुख्य अतिथि प्रोफैसर डॉ मीना गौड़ ने कहा कि बौद्धिक संपदा और विकास एक दूसरे के पूरक हैं। जिम्मेदार नागरिक के निर्माण से ही समग्र प्रगति होगी।
विद्या भवन के अध्यक्ष् अजय एस मेहता ने कहा कि सार्वजनिक कल्याण, सर्वजन मदद व सेवा की उदात्त परम्पराओं को पुनर्जीवित व पुनर्स्थापित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में वेदांता समूह की सी एस आर प्रमुख नीलिमा खेतान, सेवा मंदिर सी ई ओ प्रियंका सिंह उपस्थित थे
संचालन विद्या भवन वेलनेस सेंटर की आइशिता, प्रज्ञा, निष्ठा, सबा ने किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like