GMCH STORIES

चतुर्थ सर्व समाज सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन

( Read 5476 Times)

21 Feb 18
Share |
Print This Page
उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर की ओर से आज काजीवाडा स्थित कार्यालय में कुरआन ख्वानी के बाद १३ मई को होने वाले चतुर्थ सर्व समाज सर्व धर्म सम्मूहिक शादी सम्मलेन व वतन की खुशहाली की दुआ की और ५१ जोडे का लक्ष्य निर्धारित किया।
सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस मौके पर मौलाना आस मोहम्मद,मौलाना रईसउल कादरी।,हाफिज शफी मुहम्मद आदि ७ मौलाना मोजूद थे। शादी के पोस्टर का जयपुर से आये मुख्य अथिति मदरसा बोर्ड के राजय सदस्य युंनुस चोपदार, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, हाजी मोहम्मद बक्स, डॉ इकबाल सागर, हाजी अकील अगवानी, मुस्तफा रजा इरफान बरकाती, सलीम रजा, साजिद हुसैन, अजीज मोहमद छोटू खान, मोहमद सैय्यद शौकत अली तबरेज खान, अय्यूब तंवर आजम खान, अकरम खान, इस्माइल खान, शानू मोहमद, युसूफ मंसूरी आदि ने विमोचन किया।
अध्यक्ष डा खलील अगवानी ने बताया कि इस सम्मलेन में पंजीयन के रूप में वर-वधु से ११७८६ रूपये ले कर सभी दुल्हनों को ५०० फीट का एक प्लॉट, सरकारी नियमुनासर १५००० एफडी, चांदी के ४ जेवर,कुर्सी, सेंट्रल टेबल, घडी,प्रेस,पलंग,गद्दा, कम्बल, तकिया, बेडशीट, चूल्हा,२१बर्तन का सेट,दुल्हा और दुल्हन का शादी जोडा दिया जायेगा।
डॉ.अगवानी ने बताया कि जोडे जल्दी ही दौरा किया जायगा और लोगों को इस बारें में जागरूक किया जायेगा कि सामूहिक शादी से किस प्रकार बचत की जाती और दहेज के कर्ज कैसे निजात मिलें। इस को लेकर शीघ्र ही कमेटिया घोषित की जायेगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like