उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज यू.एस.ओस्तवाल इन्टरनेषनल स्कूल में युवा कौषल दिवस धूमधाम से मनाया।
क्लब अध्यक्ष राजेष चुघ ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों के बीच अन्तर्विधालयी पेन्ट ब्रष के उपयोग के साथ कप्यूटर पर पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। समारोह के बाद क्लब ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। समारोह में क्लब अध्यक्ष राजेष चुघ, सचिव मोहित रामेजा, महीप भटनागर, सोनल चुध, सोनिया रामेजा प्राचार्या,डॉ.ऋतु वैश्णव, स्कूल के महानिदेषक मनीश भटनागर,वाइस चेयरमेन विषाल गुप्ता, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
Source :