GMCH STORIES

वार्षिक अधिवेशनकी शुरूआत नमस्कार महामंत्र से

( Read 10113 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
वार्षिक अधिवेशनकी शुरूआत नमस्कार महामंत्र से जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन आज तेरा पंथ भवन बिजोलिया हाउस नाइयों की तलाई में हुआ कार्यक्रम की शुरूआत नमस्कार महामंत्र वह जागरण गीतिका के साथ सरिता कोठारी मंजू फत्तावत सुमन डागलिया सुनीता नंदावत ने किया
अध्यक्ष चंद्र बोहरा ने सभी का स्वागत किया एवं 2 वर्षों में जिनका तन मन धन से सहयोग प्राप्त हुआ उनका आभार व्यक्त किया ।
मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने 2 वर्षों के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया तथा 2 वर्षों में करीब डेढ़ सौ कार्यक्रमों का आयोजन किए गए तथा सभी सदस्यों ने उन कार्यक्रमों की सराहना की ।कोषा अध्यक्ष केसर पोरवाल ने आय-व्यय का ब्योरा रखा जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पास किया ।
द्वितीय चरण में संयुक्त परिवार सुखी परिवार पर नाटिका का मंचन रुचिका पोरवाल कविता बड़ाला के ग्रुप ने किया ।
इस कार्यक्रम में सभा के निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार जी फत्तावत,वर्तमान सभा मंत्री राजेंद्र जी बाबेल ,युवक परिषद निवर्तमान अध्यक्ष दीपक जी सिंधवी,मंत्री अजीत जी छाजेड़ ,कमल जी कोठारी ,हंसराजजी बोहरा ,चिराग कोठारी ,रोहित चौधरी ,महिला मंडल पदाधिकारी, अध्यक्ष चंद्र बोहरा, मंत्री लक्ष्मी कोठारी, उपाध्यक्ष सुमन डागलिया मंजू फत्तावत, संगठन मंत्री सीमा बाबेल , कोषाध्यक्ष केसर पोरवाल ,प्रचार प्रसार मंत्री सरिता कोठारी,संरक्षिका शशि चवहन, पुष्पा कर्णावट ,इंदु बाला जी पोरवाल, पुष्पा जी कोठारी ,कंचन सोनी, चंद्रा खोखावत, रश्मि पगारिया, बसंत कुनवत,मंजूकोठारी, प्रणिता तलेसरा सभी गणमान्य सदस्यों के साथ करीब 400 से ज्यादाबहनों की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी कंचन जी नगावत ने विधान का वाचन किया वह अध्यक्ष पद का चुनाव मनाव के द्वारा किया गया तथा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी कोठारी की घोषणा की कार्यक्रम का सुंदर सफल संचालन उपाध्यक्ष सुमन डागलिया ने किया

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like