GMCH STORIES

पेंशन व पालनहार योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो - अतिरिक्त मुख्य सचिव

( Read 9149 Times)

29 Apr 17
Share |
Print This Page
उदयपुर । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन ने कहा कि सामाजिक पेंशन योजना तथा पालनहार जैसी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक संख्या में पात्र लोगों तक इनका लाभ पहुंच सके। उन्होने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की उपस्थिति में टीएसपी एरिया के जिलों के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा आरएसएलडीसी के अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह बात कही।

कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक पात्रजन को मिले

एसीएस जैन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से समाज के विभिन्न उपेक्षित तबकों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उचित जानकारी के अभाव में सभी पात्र लोगों तक उनका लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। खासकर सामाजिक पेंशन तथा पालनहार योजना के पात्र लोगों की तुलना में काफी कम इसका फायदा ले पा रहे हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन के बीच योजनाओ की जानकारी पहुंचाने के समुचित प्रयास करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।

विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर की समीक्षा

जैन ने उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं सिरोही जिलों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों ने अपने जिले में अंतर्रजातीय विवाह, विधवा पुत्री विवाह, पालनहाल, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं में अब तक हुए खर्च एवं लाभान्वितों की संख्या के बारे में जानकारी प्रदान की। लाभार्थियों के खाते में पेंशन ट्रांसफर करने केनिर्देश देते हुए उन्होने कहा कि मनीआर्डर से भुगतान की संख्या में क्रमबद्ध कमी लाएं।ई-मित्र पर पोर्टल पर पेंडिंग प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करें।

छात्रावासों को हाइटेक बनाए

छात्रावासों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होने जनजाति इलाके में छात्रावासों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दिव्यांग बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मोबाइल कम्प्यूटर लेब का सुझाव जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने दिया।

पेंशन के पात्रों की खोज कर उन्हे पेंशन दिलाने में मदद करने वाले कार्मिकों को मानदेय देकर प्रोत्साहित करने का सुझाव भी गुप्ता ने दिया। एसीएस जैन ने स्टाफ की कमी की को दूर करने का आश्वासन देते हुए संविंदा पर ऑपरेटर लगाने की स्वीकृति शीघ्र जारी करने की बात कही। बैठक में आरएसएलडीसी के ट्रेनिंग सेंटर्स के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं जनजाति छात्रोंके प्लेसमेंट की जानकारी भी एसीएस जैन ने ली। अधिकाधिक प्लेसमेंट करवाने तथा उनका ठहराव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीएसपी एरिया के जिलों के संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

--000--
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like