GMCH STORIES

सिर्फ दोस्त नहीं जिन्दगी है किताबें प्रो. . सारंगदेवोत

( Read 6946 Times)

24 Apr 17
Share |
Print This Page
सिर्फ दोस्त नहीं जिन्दगी है किताबें प्रो. . सारंगदेवोत उदयपुर / किताबों की दुनिया बडी रोचक है इनकी दुनिया में हर सवाल का जवाब मिलता है चाहे जितना गुढ विषय हो तो बेहतरीन ढंग से किया गया किताबों का अध्ययन सभी जिज्ञासाओं को शांत कर देता है। जीवन के किताबें किसी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती है तो कोई इनमें अपना जीवन तलाश कर इसका संग्रहण कर लेता है। उक्त विचार रविवार को विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने छात्रों से कही। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि डिजिटल वल्उर् ने पुस्तकेंों के दायरे को बढाया है । बदली लाईफ स्टाईल के कारण लोगों की आदतों में भी काफी बदलाव आया है डिजिटल से जुडने के बाद ऑनलाईन बुक्स रिडिंग के कन्सेप्ट आम जन ने अपना लिया है। कम्प्युटर विभाग के निदेशक डॉ. मनीष श्रीमालीडॉ. पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर दिनेश श्रीमाली सम्पत राठौड, किशन सिंह राव, ललित सिंह राणावत भी उपस्थित थे।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like