GMCH STORIES

मात्स्यकी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव लहर-२०१७ का शानदार आयोजन

( Read 4325 Times)

23 Apr 17
Share |
Print This Page
उदयपुर | महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव ’’लहर-२०१७’’ का आयोजन दिनाँक २२ अप्रेल २०१७ को साँय ६.०० बजे महाविद्यालय परिसर में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो० उमा शंकर शर्मा, माननीय कुलपति एमपीयूएटी, ने कहा कि महाविद्यालय के लिये हर्ष का विषय है कि यहां सातवां वार्षिकोत्सव लहर-२०१७ धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर यहां के विद्यार्थियों का देश के लिए सबसे बडा योगदान यही होगा कि उनकी शिक्षा का लाभ हमारे क्षेत्र के किसानों व विशेषतः जनजाति क्षेत्र के मत्स्य कृषकों को मिल सके। उन्होने कुछ ही समय मे इस नवस्थापित महाविद्यालय द्वारा की गई प्रगती पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये विद्यार्थियों के उन्नत भविष्य की कामना की, उन्होने विगत वर्ष मे महाविद्यालय विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन, विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गए गांव उण्डीथल व छाली मे गहन वृक्षारोपण करने व एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा जन चेतना के कार्यक्रमों के आयोजन व ग्राम मेले मे सक्रिय भागीदारी के लिये बधाई भी दी । उन्होने विद्यार्थियों को सुझाव भी दिया कि हमे देश व समाज के निर्माण के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करना चाहिये।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री लोकेश द्विवेदी, माननीय उपमहापौर उदयपुर नगर निगम ने अपने उद्बोधन मे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाँ. ओ. पी. शर्मा ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं महाविद्यालय के विकास के विभिन्न आयामों का जिक्र करते हुऐ बताया कि विगत दिनो आई सी ऐ आर की उच्च स्तरीय टीम ने भी कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय के चार विद्यार्थियों-सुश्री दीपिका पालीवाल, मनोज कुमार मीणा, मदन सिंह धायल व श्रीमति अमृता प्रीतम शिवानी का चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मत्स्य विकास अधिकारी के पद पर हुआ है जो हमारे लिए गर्व की बात है। डाँ. बी. के. शर्मा, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने शैक्षणिक वर्ष २०१६-१७ के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में किये गये कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया । इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद, एन.एस.एस. एवं साँस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उच्च सेवाओं मे चयनित विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित भी किया गया । विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। महाविद्यालय की फुटबॉल टीम, विश्वविद्यालय स्तर पर रनर्रअप रही तथा सुशील माटोरिया व पवन कसावरा का चयन यूनिवर्सिटी टीम मे हुआ। एथलेटिक्स मे विक्की सेन अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिताओं मे १०० मी. दौड व लम्बीकूद मे प्रथम रहे। स्नातक व स्नात्कोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान पाने कि लिये सुश्री भुनेश्वरी उसांडी, सुश्री शिवानी वर्मा, कविन्द्रा, रवि कुमार पटेल, व हंसराज को पुरस्कृत किया गया। संयुक्त राष्ट्र सूचना केन्द्र भारत व भूटान तथा श्री रामचंद्र मिशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबन्ध लेखन मे महाविद्यालय स्तर पर हिंदी व अंग्रेजी भाषा मे प्रथम स्थान पाने के लिये सुश्री शिवानी वर्मा, दिव्यांश गायरी, राजेश मेघवाल व अनिल कुमार को पुरस्कृत किया गया।

महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया कि इस अवसर पर संाॅंस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमे राजस्थानी, वेस्टर्न व फयूजन गीतों व समूह-नृत्यों ने सभी छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशेष रूप से ’’हिना व ज्योति के घूमर नृत्य, रूचिका, दिविशा, रीना व पूजा चौधरी के मेलोडी नृत्यों, रवि के ब्लूआइज, जीतेंद्रा के बचना ऐ हसीनों, वेदराही के पान बनारस, श्राराम व कृष्णा पार्टी के बरस बरस इंदर राजा और चाल बींदणी मेला मे गीतों पर पर छात्र झूम उठे, वहीं पंजाबी व फयूजन गीतों के साथ हॉल के सभी विद्यार्थी थिरकने लगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रसंघ परिषद् के अध्यक्ष भागचंद छाबा ने भी सम्बोधित किया तथा महासचिव राकेश कुमार सैनी व संयुक्त सचिव अतुल कुमार नागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में पधारने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका पूर्बिया, दिव्यांश गायरी व रवि कुमार ने किया। कार्यक्रम में श्रीमति शर्मा, पूर्व अधिष्ठाता डॉ. एल.एल. शर्मा, डॉ. एल. के. मुर्डिया, डॉ. हेमन्त जैन, विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा, डॉ. एस.एम जैन, डॉ. एम.एल. ओझा, छात्र नेता, व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like