GMCH STORIES

विश्व विरासत दिवस पर विविध आयोजन

( Read 46396 Times)

18 Apr 17
Share |
Print This Page
विश्व विरासत दिवस पर विविध आयोजन हमारा प्राचीन शिल्प ही हमारी विरासत नहीं है, बल्कि हमारी बोली, रहन-सहन, खान-पान, पहनावा, लोक परम्पराएं आदि भी हमारी विरासत हैं जो आधुनिकता के दौर में अपना अस्तित्व खोती जा रही हैं। प्राचीन धरोहरों के साथ इन जीवंत धरोहरों को भी संरक्षित व संवर्द्धित करने की आवश्यकता है।
यह विचार सीसीआरटी के केन्द्र निदेशक बी.आर. भाटी ने विश्व विरासत दिवस पर यहां आहाड़ संग्रहालय में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने घोषणा की कि सीसीआरटी में आने वाले प्रशिक्षुओं को आहाड़ संग्रहालय सहित उदयपुर वृत्त के संरक्षित स्मारकों के अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही उन्हें आहाड़ संग्रहालय के अवलोकन को उनके प्रशिक्षण में जोड़ा जाएगा।
पुरातत्व विभाग, टखमण संस्था, सृजन शोध सेवा संस्थान, लक्षप्रा फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इन तीन दिवसीय आयोजनों की शृंखला के तीसरे दिन हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कलाविद प्रो, सुरेश शर्मा ने कहा कि विरासत के संरक्षण से ही संस्कृति का संरक्षण संभव है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि सृजन शोध सेवा संस्थान की निदेशक दर्शना जोशी, प्रो. महेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। टखमण, कार्यक्रम में विरासत दिवस के उपलक्ष्य में गत रविवार को हुई चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। उदयपुर वृत्त के वृत्त अधीक्षक मुबारिक हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा डॉ. विष्णु प्रकाश माली ने कार्यक्रम संचालन किया।
संरक्षित स्मारकों की पुस्तिका का विमोचन
कार्यक्रम में पुरातत्व विभाग उदयपुर वृत्त की ओर से प्रकाशित ‘उदयपुर वृत्त के संरक्षित स्मारक बहुरंगीय पुस्तक का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। पुस्तक में उदयपुर वृत्त के तहत आने वाले उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के संरक्षित स्मारकों का सचित्र विवरण दिया गया है। इनमें ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी से 18वीं शताब्दी तक के 23 स्मारक शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक के प्रकाशन में सहयोग करने वाले डॉ. विष्णु प्रकाश माली, प्रो. महेश शर्मा, विवेक भटनागर, कौशल मूंदड़ा का अभिनंदन भी किया गया। विवेक भटनागर ने पुस्तक का परिचय भी दिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like