GMCH STORIES

सामाजिक आधार स्तंभ सम्मान समारोह वर्डा गांव

( Read 20749 Times)

18 Apr 17
Share |
Print This Page
सामाजिक आधार स्तंभ सम्मान समारोह वर्डा गांव आलोक माध्यमिक विद्यालय पंचवटी एवं आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी के पास स्थित वर्डा गाव में वर्डा पंचायत समिति भवन में सामाजिक आधार स्तंभ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की क्षेत्रीय संयोजिका एवं संचालनकर्ता श्रीमती रेखा सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि नाइ थाने के थानाधिकारी नाथू सिंह जी,वर्डा उपसरपंच भूर सिंह जी , कार्यक्रम के संयोजक निर्भय सिंह जी देवड़ा , पंचायत समिति अध्यक्ष केसर कुंवर, आलोक संस्थान के निदेशक एवं कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ प्रदीप कुमावत ने की, तथा आलोक पंचवटी की प्राचार्या पुष्पा टांक, नारायण चौबीसा,ललित कुमावत आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर वर्डा गांव के विभिन्न समाजसेवियों व समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले व समाज के कई क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले कई गणमान्य नागरिकों को मिलाकर 40 समाजसेवियों का सम्मान किया गया I
इस अवसर पर गांव के संयोजक निर्भय सिंह जी देवड़ा ने बताया कि गांव की बेटियों को शिक्षित कर समाज में भूमिका निभाना सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है और उन्होंने इस मंच से सभी ग्राम वासियों से समाज के क्षेत्र में सहयोग करने के हेतु आग्रह भी किया।
इसी अवसर पर अध्यक्षता करते हुए आलोक संस्थान के निदेशक व इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने बताया कि यह सम्मान गांव के सामाजिक विकास व सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य का सम्मान है गांव के गणमान्य व बुजुर्ग नागरिकों का व समाजसेवियों का सम्मान करना एक सौभाग्य की बात है इससे गांव के सभी नागरिक शिक्षा लेंगे समाज के क्षेत्र में सेवा देना व सहयोग करना जैसी गर्व की बात है ,ऐसा कहते हुए उन्होंने गांव के बच्चों को व नागरिकों तथा मुख्य रूप से बालिकाओं को शिक्षित कर समाज की उन्नति में अपना योगदान देने, गाव में शौचालय बनाने तथा विकास कार्यो में अपनी महती भूमिका निभाने हेतु आग्रह करते हुए उपस्थित सभी नागरिकों को स्वच्छ्ता का संकल्प भी दिलाया।
यह सुचना आलोक मीडिया प्रभारी डॉ यज्ञ आमेटा द्वारा प्राप्त हुई।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like