GMCH STORIES

’गीतांजली वार्शिकोत्सव ’वेसेलियस २०१७‘ का समापन‘

( Read 38378 Times)

15 Apr 17
Share |
Print This Page
’गीतांजली वार्शिकोत्सव ’वेसेलियस २०१७‘ का समापन‘ गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में चल रहे वार्शिकोत्सव ’वेसेलियस २०१७‘ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन गीतांजली ग्रुप जेपी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, वाइस चेयरमेन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल व कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेषक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ किषोर पुजारी ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की षुरुआत की।
कार्यक्रम की षुरुआत झरोखा बैंड के प्रदर्षन द्वारा हुई। इसके पष्चात् विद्यार्थियों ने गरबा, कालबेलिया, भंगडा एवं हनुमान चालीसा पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गडगडाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। वार्शिकोत्सव के दौरान षिक्षा में उत्कृश्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें फाइनल एमबीबीएस प्रथम सेमेस्टर की दीपिका पंवार, तृतीय एमबीबीएस सैकेंड सेमेस्टर के हर्शित कोठारी, द्वितीय एमबीबीएस की रुचिका मंडोवरा एवं प्रथम एमबीबीएस की ध्रीति चुग को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
वार्शिकोत्सव के दूसरे दिन एमबीबीएस के स्वरुप सिंह षक्तावत, षेहदिल तयम व सार्थक पोरवाल ने ’गीतांजली रो षिल्पग्राम‘ मेले का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स थी। इन स्टॉल्स में षेक्स एन डिलाईट, बाइकर्स कैफे, ईट, क्रेव एन रिपीट एवं कई तरह के गेम्स और विद्यार्थियों द्वारा बनाए खाद्य पदार्थ षामिल थे जिनसे जमा हुई राषि को अनाथालय में दान किया जाएगा। साथ ही नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें एकल नृत्य में हर्शिता तोशनीवाल प्रथम, चिनार सैनी द्वितीय व हिमाली व्यास व प्रियंका राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं युगल प्रतियोगिता में इषिता मकर व षिवानी बिंदल प्रथम एवं राठी सिस्टर्स द्वितीय स्थान पर रही। ग्रुप डांस में द लास्ट एस्ट ग्रुप को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। सुखवीर सिंह की कविता व सौरभ त्रिवेदी के जोक्स ने समां बांधा।
वार्शिकोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिनमें क्रिकेट, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, टी टी, खो खो एवं कबड्डी षामिल थे। इसके अतिरिक्त साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें रंगोली, प्रेस कॉफ्रेंस, मेंहदी, अंताक्षरी, पेटिंग, केकेफोनिक्स, फन क्विज, डमषराज एवं सेल्फी हंट षामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद डॉ मंजिंदर कौर ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like