GMCH STORIES

एन्डोकाईन एण्ड डायबिटीज अपडेट 2017 विषयक सेमिनार 15से

( Read 19128 Times)

13 Apr 17
Share |
Print This Page

उदयपुर। डायबिटीज वेल्फेयर सोसायटी जयपुर एवं एमएमएस द एन्डोक्राईन एण्ड डायबिटीज रिसर्च टस्ट उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय एन्डोक्राईन एण्ड डायबिटीज अपडेट विषयक सेमिनार रामपुरा चौराहा स्थित रमाडा रिसोर्ट में आयोजित की जाएगी।
टस्ट के चेयरमेन डॉ. डी.सी.शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय सेमिनार में देश-विदेश के चिकित्सक वक्ता भाग लेकर इन क्षेत्रें में हो रहे नवाचारों से अन्य चिकित्सकों को ज्ञात करायेंगें। 15 अ्रपेल को संाय साढे चार बजे एन्डोक्राईनोलोजी पर प्रथम सेशन होगा, जिसमें पिचुलेटरी डिसऑर्डर्स-क्लिकिल क्लू टू डायग्नोसिस एण्ड टेस्टोस्टेरोन थैरेपी तथा ग्रोथ हारमोन डेफिशयेन्सी पर अपडेट की जानकारी देंगें। इसी दिन डायबिटीज, हाईपरटेन्शन एण्ड लिपिड्स पर सेशन होगा, जिसमें टाईप टू डायबिटीज में अब तक हुए नवाचारों से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा इन्सुलिन,हाईपरटेन्शन, लिपिड मेनेजमेन्ट में वषर् 2017 तक हुए नये अनुसंधानों की जानकारी दी जाएगी।
सोसायटी के चेयरमेन डॉ. एस.के.शर्मा ने बताया कि सेमिनार के दूसरे दिन प्रथम सत्र् में थायराईड बीमारी,गर्भावस्था मे थायराईड होने पर होने वाली बीमारियों एवं बच्चों में थायराईड के बारें में अपडेट की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा सेमिनार के चौथे सत्र् में विटामिन डी एवं मेटाबोलिक बॉन डिजज पर वक्ताओं द्वारा सारगर्भित जानकारी दी जाएगी।
उन्हने बताया कि सेमिनार में भाग लेने के लिए देश-विदेश से चिकित्सक एवं वक्ता भाग लेंगें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like