GMCH STORIES

महामूर्ख हास्य कवि सम्मेलन रहेगा हास्य से सराबोर

( Read 8321 Times)

28 Mar 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। वरिष्ठ नागरिकों को 24 घंटे हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लागू किये गये उदयपुर केयर नामक प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लेकर रोटरी क्लब मेवाड द्वारा उसका सफलतापूर्वक संचालन हेतु धनसंग्रह के लिए 1 अप्रेल को रोटरी क्लब मींरा के साथ शहर में लोककला मण्डल में शाम साढे सात बजे से पहली बार महामूर्ख हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कवि सम्मेलन हास्य से सराबोर रहेगा।
क्लब अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडिया ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के हास्य सम्राट एवं चार लाईना फेम कवि पदमश्री सुरेन्द्र शर्मा,कवि सौरभ सुमन, कवियित्री डॉ.अनामिका अम्बर, कवि मुन्ना बैटरी, कवि दीपक पारीक एवं कवि अजातशत्रु अपनी हास्य रचनाओं से सभी को हास्य से सराबोर करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि अजातशत्रु होंगें।
क्लब के संरक्षक हंसराज चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर के वरिष्ठ नागरिकों को 24 घ्ंाटे हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाये गये उदयपुर केयर डॉट कॉम नामक प्रोजेक्ट को रोटरी क्लब मेवाड ने अपने हाथ में लेकर इसका संचालन प्रारम्भ भी कर दिया है। मादडी क्षेत्र में फ्यूजन नाम से एक कॉल सेन्टर स्थापित किया है। जहंा पर उदयपुर केयर प्रोजेक्ट में पंजीकृत 65 वर्ष पार वरिष्ठ नागरिक 0294 2490491-92 पर कॉल कर अपनी जरूरत के लिए सुविधा की मांग कर सकेगा। यह कॉल सेन्टर 24 घ्ंाटे चालू रहेगा।
कार्यऋम संयोजक अनिल मेहता ने बताया कि उदयपुर केयर में वरिष्ठ नागरिकों को पंजीकरण कराना होगा और उस पंजीकरण का क्लब वेरिफिकेशन करेगा कि क्या वास्तव में वह वरिष्ठ नागरिक गरीब है एवं उसे इस प्रकार की सुविधाओं की जरूरत है। वेरिफिकेशन होने के बाद उसे एक कार्ड दिया जाएगा। जिसका वह कहीं भी उपयोग कर सकेगा।
रोटरी क्लब मींरा अध्यक्ष मोनिका सिंघटवाडिया ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को मेडीकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जीबीएच अमेरीकन हॉस्पिटल के साथ अनुबन्ध किया है जहंा कार्डधारी वरिष्ठ नागरिक को मेडीकल सुविधाओं में 5 प्रतिशत छूट मिलेगी।
क्लब सचिव मनीष गन्ना ने बताया कि कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता,विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी,नगर विकास प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी,रोटरी डिस्ट्रिक्ट के प्रान्तपाल रमेश चौधरी एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिविजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी होंगे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like