GMCH STORIES

“घर-घर में बजे नगाडे-विक्रम सम्वत् हमारा” से गूंजी गलियाँ

( Read 13300 Times)

24 Mar 17
Share |
Print This Page
“घर-घर में बजे नगाडे-विक्रम सम्वत् हमारा” से गूंजी गलियाँ उदयपुर । अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, नगर निगम उदयपुर एवं अन्य समाज, संगठनों द्वारा आयोजित होने वाले नव सम्वत्सर कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र जागरण और आमंत्रण यात्रा निकाली गयी। पहली आमंत्रण यात्रा आलोक फतहपुरा से व दूसरी आलोक हिरण मगरी से निकाली गयी।
आमंत्रण यात्रा को महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत, रोटरी क्लब के अध्यक्ष माणिक नाहर, प्रेमसिंह शक्तावत, कृष्णकान्त कुमावत, निश्चय कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संयोजक शशंाक टांक व निश्चय कुमावत ने बताया कि पहली यात्रा फतहपुरा, खारोल कॉलोनी, पूला, बडगाँव, साईफन चौराहा आदि क्षेत्रों में निकाली गयी। दूसरी आमंत्रण यात्रा सेक्टर-३, ४, ५ ,६, ७, ११ में निकाली गयी। कार्यकर्त्ताओं ने नारे लगाते हुये, गीत, संगीत, नृत्य के साथ पीले चावल रखकर लोगों को आमंत्रण यात्रा के माध्यम से नववर्ष महोत्सव के कार्यक्रम में जुडने का न्यौता दिया।
इस अवसर पर बोलते हुये चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि हम अपने-अपने स्तर पर जो भी समाजहित में कार्य कर सके यह बडी बात है। आमंत्रण यात्रा में छात्र जिस प्रेरणा भरे संदेश को लेकर घर-घर जा रहे है यह एक नेक कार्य है।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वास्तव में देश हमें बहुत कुछ देता है और हम देश के लिये थोड बहुत कर सके यहीं भावना होनी चाहिये। अब समय आया है कि हम पुनः विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो सकते है वो तभी सम्भव होगा जब हम अपनी संस्कृति की जडों की ओर लोटना शुरू करे।
१०१ पंडितों को मिलेगा संस्कृति निधि सम्मान ः २५ मार्च २०१७ को महाकालेश्वर मन्दिर पर सायं ५ बजे आयोजित विराट मुक्ताकाशी सहस्त्रधारा अभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें १०१ पंडितों को संस्कृति निधि सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
आज (दिनांक २४ मार्च २०१७) सूरजपोल पर होगा भारतमाता का पूजन ः बजरंग सेना के कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि आज सायं ५ बजे सूरजपोल चौराहें पर नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान के साथ बजरंग सेना मिलकर मिलकर चारों दिशाओं में भारत माता की आरती का भव्य आयोजन करेगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like