GMCH STORIES

डागलिया अध्यक्ष व डॉ. कोठारी सचिव

( Read 3729 Times)

22 Feb 17
Share |
Print This Page
डागलिया अध्यक्ष व डॉ. कोठारी सचिव उदयपुर। तुलसी निकेतन समिति के तीन वर्शीय कार्यकाल के चुनाव आज सम्पन्न हुये। जिसमे सर्व सम्मती से समाज सेवी गणेश डागलिया अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डॉ.यशवन्त कोठारी सचिव निर्वाचित किये गये।
डॉ. कोठारी ने बताया कि इसके अलावा जवेर चन्द जैन कोषाध्यक्ष (अर्थ मंत्री), अरुण कोठारी कार्यकारी अध्यक्ष, सवाईलाल पोखरना उपाध्यक्ष, डी.पी.धाकड संयुक्त मंत्री, श्रीमती पुष्पा कोठारी शिक्षा मंत्री, टी.के. बोहरा लेखा निरीक्षक, लक्ष्मण कर्णावट समाज मंत्री निर्वाचित किये गये।


उन्हने बताया कि कार्यकारिणी में पदेन सदस्यो मे मेवाड कान्फ्रेन्स के अध्यक्ष डॉ. बसन्तिलाल बाबेल एवं मंत्री महेन्द्र कोठारी का मनोनयन किया गया। परामर्श मण्डल के सदस्यो के रुप में पू र्व केन्द्रीय उप मंत्री डॉ. गिरिजा जी व्यास, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया,ग्रामीण विधायक फुलचन्द मीणा, प्रोफेसर डॉ. तेज सिंह धाकड, श्रीमति किरण माहेश्वरी, संासद अर्जुन मीणा,प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी जिला कलक्टर उदयपुर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल,एमपीयूटी कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा, एमएलएसयू कुलपति प्रो.जे.पी.शर्मा, पूव कुलपति प्रो. शान्तिलाल मेहता का मनोनयन किया गया।
ट्रस्ट समिति में समाजसेवी मुबंई के भंवरलाल डागलिया, दिवेर के जुगराज नाहर, मनमोहनराज सिंघवी, माणक नाहर, मांगीलाल लुणावत, राजकुमार सुराणा के अतिरिक्त मेवाड कान्फ्रेन्स के दो अधिकृत प्रतिनिधि कंाकरोली के राजकुमार दक,एवं गणेशलाल जी कच्छारा कांकरोली भी ट्रस्ट समिति में मनोयन किया गया। विशेष आमन्त्रित सदस्यों पारस परमार, मनोहरलाल डांगा, रमेश जी धाकड(शिशोदा) मुम्बई, नरेश परमार बोरज, किशनलाल मादरेचा सूरत, केसरीमल चण्डालिया उधना सूरत, डॉ.एल.एल.धाकड, राजेन्द अग्रवाल, कैलाश मानव अग्रवाल, सुनील लुणावत, अध्यक्ष तेरापंथ सभा, पदम चन्द पटावरी राजसमन्द, बी.सी.भालावत लाछुडा, मदनलाल तातेड मुम्बई, अभय राज सिंघवी, षेख शब्बीर मुस्तफा, सुशील कुमार दशोरा, डॅा. कमल प्रकाश तलेसरा, प्रकाश तातेड का मनोनयन किया गया। स्थाई आमंत्रित सदस्यों में डॉ. कुन्दन लाल कोठारी, खेमराज कुम्भट, कस्तुर चंद सिंघवी, एडवोकेट मोहनलाल कोठारी, प्रकाश बाबेल उदयपुर, एडवोकेट श्रीमती सुशीला कोठारी एडवोकेट का र्निविरोध मनोनयन हुआ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like