GMCH STORIES

सलूम्बर के पारोड़ा गांव में जल स्वावलम्बन अभियान का द्वितीय चरण शुरू

( Read 5601 Times)

10 Dec 16
Share |
Print This Page
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ शुक्रवार को जिले-भर में हुआ। उदयपुर जिले की सलूम्बर पंचायत समिति के इंटालीखेड़ा ग्राम पंचायत के पारोड़ा गांव में इस अभियान की शुरुआत उत्सव के रूप में हुई। समारोह के मुख्य अतिथि सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार की लागत से 2 एमपीटी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ कर की और जून माह तक पूरा करने के निर्देश भी दिए ।
विधायक मीणा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बहते जल को रोकना है। इससे क्षेत्र का जल स्तर बढ़ेगा और जमीन में नमी रहेगी जिससे क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। उन्होंने इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, साधु-सन्तों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं से सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान् किया।
सलूम्बर प्रधान फूलचंद मीणा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार जनहित के कार्य कर रही है और यह अभियान भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा। इस अभियान की सफलता के लिए अधिक से अधिक जनभागीदारी की आवश्यकता है।
उपखण्ड अधिकारी नरेश बुनकर ने पहले चरण की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व में भी सलूम्बर इस अभियान में अव्वल रहा है और इस बार भी आपसी सामन्जस्य से अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने में सतत प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 9 विभागों द्वारा आपसी समन्वय से विकास के विभिन्न कार्य किए जाएंगे। समारोह में युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने क्षेत्र के युवा मण्डलों से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन को इस अभियान से जोड़ने का आह्वान किया।
समारोह में उप प्रधान निर्मला चौबीसा, जिला परिषद् सदस्य दौलतसिंह कलासुआ, सरपंच मीरा देवी, समाजसेवी भीमराज, बदामीलाल, ललित चौबीसा, डगार उप सरपंच गौतमलाल सुथार, विकास अधिकारी मृगेन्द्र शर्मा, जलसंरक्षण के सहायक अभियन्ता कैलाश जागेटिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहें।
विकास कार्यों की हुई घोषणा -
समारोह में विधायक अमृतलाल मीणा ने इटालीखेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 60 लाख की लागत के गौरवपथ के निर्माण की घोषणा की । उन्होंने पारोड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 6 लाख की लागत के सभाकक्ष के निर्माण की भी घोषणा की। कार्यक्रम में स्थानीय काशी शिवपुरी ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5 लाख की घोषणा की गई ।
विधायक ने किया उद्घाटन -
इस अवसर पर विधायक अमृतलाल मीणा एवं अतिथियों ने पारोड़ा स्थित भमरासिया बावजी मंदिर पर 3 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन भी किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like