GMCH STORIES

यूपीईएस के छात्रों को कैम्पस प्लेसमेन्ट में मिले 1868 जॉब ऑफर

( Read 3088 Times)

17 Jul 18
Share |
Print This Page
उदयपुर। एक अग्रणी बहु-आयामी युनिवर्सिटी यूपीईएस ने अकादमिक वर्ष 2॰17-18 में कैम्पस प्लेसमेन्ट में शानदार रिकॉर्ड बनाया है। साल के दौरान युनिवर्सिटी के 1789 छात्रों को 1868 जॉब ऑफर मिले हैं। प्लेसमेन्ट का ऑप्शन चुनने वाले 93 फीसदी छात्रों को इस साल 4॰॰ से ज्यादा कंपनियों में जॉब मिले हैं। इनमें से 56 फीसदी कंपनियां पहली बार यूपीईएस के साथ जुडी हैं। अल्का मदान, डायरेक्टर- कोरपोरेट रिलेशन्स, यूपीईएस ने कहा कि यूपीईएस ने लगातर तीसरे साल 9॰ फीसदी से ज्यादा प्लेसमेन्ट का रिकॉर्ड बनाया है। जिस तरह से इंडस्ट्री के जाने माने संगठन यूपीईएस के छात्रों को जॉब दे रहे हैं, उससे साफ है कि यूपीईएस अपने छात्रों को इंडस्ट्री के जरूरतों के अनुसार प्रोफेषनल्स के रूप में तैयार कर रहा है। ये ग्रेजुएट यूपीईएस के पांच स्कूलों से हैं- स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइन्सेज, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ बिजनेस और स्कूल ऑफ डिजाइन। यूपीईएस के ग्रेजुएट छात्रों को जॉब देने वाली 4॰॰ से ज्यादा कंपनियों में एमजॉन, एक्सेंचर, आदित्य बिरला, बॉम्बार्डियर, केपजेमिनी, बेलकॉप्टर्स, सीए टेक्नोलॉजीज, कॉमवॉल्ट, डैल, डेंसो, डेलॉयट, एक्जॉन मोबिल, फेडएक्स, फ्लिपकार्ट, फ्लुटुरा, फ्लॉर डेनियल, जनरल मोटर्स, होण्डा कार्स, एचएसबीसी, एचसीएल, आईबीएम, इन्फोसिस, जुबिलेन्ट लाईफ साइन्सेज, केपीएमजी, केपीआईटी, रॉयल एनफील्ड, रिलायन्स, सीमेन्स, शैल इण्डिया, श्लमबर्गर, टाटा, ट्राइडेंट जुरीज, यूएसटी ग्लोबल, वोडाफोन इण्डिया, वेदांता, जैडएस एसोसिएट्स आदि शामिल हैं।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like