GMCH STORIES

पंडित भारिल्ल का जन्म दिन २१ नवम्बर को

( Read 9286 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page

उदयपुर अंर्तराष्ट्रीय विद्धान अध्यात्म रत्नाकर एवं पंडित टोडरमल सिद्धान्त महाविद्यालय के प्राचार्य पंडित रतन चन्द्र भारिल्ल का ८५वां जन्म दिन भव्य एवं धूमधाम से ज्ञान दिवस के रूप में बापू नगर स्थित पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट में मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्ततार्किक विद्धान डॉ. हुकम चन्द भारिल्ल होंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल, राष्ट्रीय मंत्री एस.पी. भारिल्ल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, डॉ. महावीर प्रसाद जैन, शांति कुमार पाटील, पियूष शास्त्री आदि होंगे।
कौन है पंडित भारिल्ल - पंडित रतन चन्द्र भारिल्ल ने अपने ८५ वर्षीय जीवन काल में करीब १००० शास्त्रीय विद्धान तैयार किये है जो पूरे देश में अध्यापक एवं अन्य पदों पर काम कर रहे है। पंडित रतन चन्द भारिल्ल पर उदयपुर के डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने शोध पी.एच.डी. भी की है।
सम्पूर्ण दिगम्बर समाज में जन्म दिन पर खुशी की लहर है। शास्वत धाम के संयोजक पंडित राजकुमार शास्त्री दर्शनाचार्य, निदेशक डॉ. ममता जैन, अध्यक्ष अजित जैन बडोदरा, ललित कीकावत आदि ने इनके दीर्घायु जीवन की कामना की है। यह जानकारी पंडित तपिश जैन शास्त्री ने दी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like