GMCH STORIES

10वें संस्करण के लिये आवेदन आमंत्रित

( Read 13782 Times)

19 Nov 17
Share |
Print This Page

उदयपुर। हिन्दुस्तानी म्यूजिक (गायन-ख्यालध्रुपद, मैलोडी इंस्ट्रुमेंट्स-सितार, सरोद, वायलिन, फ्लूट, हॉर्मोनियम इत्यादि) में ऐडवांस्ड ट्रेनिंग के लिये छात्रवृत्ति हेतु 18 से 30 वर्ष तक की उम्र (1 मार्च 2018 तक) के विद्यार्थियों से आवेदन (म्यूजिक एजुकेशन में बायो-डेटा) आमंत्रित किये गये हैं। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत एक वर्ष अप्रैल 2018 से मार्च 2019 के लिये 7,500 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक प्रतिभागी आवेदन म्यूजिक एजुकेशन पर बायो-डेटा एक लिफाफे में डालकर ‘सिटी-एनसीपीए स्कॉलरशिप फॉर इंडियन म्यूजिक’ को 20 दिसंबर 2017 तक या उससे पहले नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स, नरिमन प्वाइंट, मुंबई 400021 पर या ncpascholarships@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
आवेदन (बायो-डेटा) में आवेदन का नाम, जन्मतिथि, पता, सम्फ नंबर/वैकल्पिक सम्फ नंबर, पेशेवर योग्यता, ईमेल आइडी, म्यूजिक टीचर्स/गुरू, कुल प्रशिक्षण के वर्ष की संख्या के संबंध में विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के अलावा उपलब्धियों/पुरस्कारों/स्कॉलरशिप एवं परफॉर्मेंस का विवरण मौजूद होना चाहिये। चुने गये प्रतिभागियों को ईमेल या टेलीफोन के जरिये सूचित किया जायेगा। उन्हें एनसीपीए, मुंबई में फरवरी 2018 में ऑडिशन के लिये प्रस्तुत होना होगा। एनसीपीए सेलेक्शन कमिटी का निर्णय अंतिम होगा।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like