GMCH STORIES

ग्रामीणों को बताये योग और जड़ी बूटियों के घरेलू उपाय

( Read 16915 Times)

12 Oct 17
Share |
Print This Page

शहर के निकटवर्ती ग्राम ग्राम पानेरियों की मादडी के मेनारिया समाज के नोहरे में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योग शिविर आयोजित किया गया। इस नि:शुल्कय पांच दिवसीय योग शिविर में प्रतिदिन सुबह ग्रामीणों को योग से स्वास्थ्य लाभ देने सहित स्वास्थ्यवर्धक जानकारी दी। वहीं शाम को अलग अलग स्थान पर आरोग्य सभा आयोजित की गई जिसमें जड़ी-बूटियों से उपचार के घरेलू नुस्खे बताये जैसे। इसमें आसपास क्षेत्र के जंगल में उगने वाली जड़ी बूटियों की पहचान और उससे किस प्रकार से बीमारियों का इलाज किया जाए आदि बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गयी शिविर व सभी कार्यक्रम पतंजलि की जिला योग प्रचारिका अनीता पालीवाल की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । इसमें बच्चों को सुबह जल्दी उठकर योग व पढ़ाई करने की प्रेरणा दी , साथ ही स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम मैं ग्राम समृद्धि व ग्राम आरोग्य सभा करते हुए गाय का महत्व गाय की उपयोगिता, पंचगव्य से बनने वाली दवाई और किस प्रकार से मनुष्य के स्वस्थ रहने में गाय उपयोगी सिद्ध हो ऐसी गौरक्षा, गो संवर्धन व समृद्धि के लिए आवश्यक जानकारियों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। वहीं घरेलू उपाय व योगिक क्रियाएं सहित एक्यूप्रेशर चिकित्सा से उपचार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया । प्रातः कालीन योग शिविर में योग शिक्षक ने जड़ी बूटियों के इलाज भी किया। आज योग शिविर का समापन हवन में आहूतियां देकर विधि-विधान से किया गया। इस मौके पर करुणा मेनारिया, चेतना मेनारिया और मधु मेनारिया योग शिक्षकों ने अपनी सेवाएं दी।
अनिता पालीवाल

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like