GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदय ने निकाली स्वच्छता जनजागरूकता रैली

( Read 9286 Times)

22 Sep 17
Share |
Print This Page
उदयपुर।कुछ करो ऐसा काम, विष्व में हो भारत का नाम, हम सब ने ठाना है, भारत स्वच्छ बनाना है, स्वच्छता अपनाना है, बीमारी को दूर भगाना है,स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत आदि नारों से करीब ७०० से अधिक स्कूली बालक-बालिकाओं एवं १०० से अधिका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने षहर को गुजांयमान कर दिया।
आज प्रातः रोटरी क्लब उदय द्वारा जिला प्रषासन,शिक्षा विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से षुक्रवार को स्वच्छता पर आमजन को जागरूक करने हेतु नगर निगम से एक रैली निकाली गयी। जिसमें षहर के विभिन्न स्कूलों के ७०० से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नेषनल अरबन लाइवली हुड मिषन की स्वयं सहायता समूह की १०० से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर आमजन स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया।
रैली को संासद अर्जुन मीणा,महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं जिला कलेक्टर विश्णुचरण मलिक ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के उद्घाटन अवसर पर संासद अर्जुन मीणा ने कहा कि रोटरी क्लब उदय ने अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जनजागरूक करने का श्रेश्ठ कार्य किया है। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि स्वच्छता मिषन के तहत बच्चों ने जो तख्तियंा हाथ में ले रखी है उसका बहुत महत्व है बच्चों पर बहुत बडी जिम्मेदारी है कि वे भी अपने षहर को किस प्रकार स्वच्छ रख सकते है। देष में प्रधानमंत्री द्वारा २ वर्श पूर्व प्रारम्भ किया गया स्वच्छता अभियान आज गांव-गांव,ढाणी-ढाणी पंहुच चुका है।
जिला कलेक्टर विश्णुचरण मलिक इस प्रकार की रैली से सही मायनों में जागरूकता फैलती है। सबसे पहले घर,पडौस,मोहल्ला,षहर साफ होगा तो प्रदेष स्वतः ही साफ हो जायेगा। सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। रैली भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारों के जयकारे के साथ रवाना हुई। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष राजेष चुघ ने अतिथियों का स्वागत किया।
इन विद्यालयों ने लिया भाग- रैली में श्री दिगम्बर जैन बालिका स्कूल खेरादीवाडा, राजस्थान महिला विद्यालय, राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय भुपालपुरा, नेषनल अरबन लाइवली हुड मिषन की स्वयं सहायता समूह,राजकीय माध्यमिक स्कूल धानमण्डी, रेजीडेन्सी सीनियर विंग एनसीसी,एनसीसी जूनियर विग फतहस्कूल, जूनियर विंग नेवी एवं आर्मी फतहस्कूल,रा.मा.वि.भटियानी चोह्टटा स्कूल के ७०० से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नगर निगम से प्रारम्भ हो कर सुरजपोल, धानमंडी, देहलीगेट होती हुई पुनःटाउन हॉल पंहुचकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी नरेषचन्द्र डांगी,नगर निगम उपायुक्त भोजराज, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाष चित्तौडा, हिम्मतसिंह पंवार,लता जोषी,लतासिह चौहान,कर्नल सुधाकर त्यागी, गरिमा षर्मा,जगदीषचन्द्र साहू, अषोक कुमार भट्ट, सत्यनारायण जाट रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राजेष कुमार चुघ, सचिव मोहित रामेजा,डॉ. ऋतु वैश्णव,षालिनी भटनागर, सुनील खत्री, पुरूशोत्तम सुनीता सुनेरिया,राकेष गुप्ता,महीप भटनागर, दिपेष हेमनानी,प्रोजेक्ट चेयरमेन डॉ. भारती षर्मा,दिनेष गोठवाल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋतु वैश्णव ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like