GMCH STORIES

उदयपुर ऐयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

( Read 9096 Times)

20 Sep 17
Share |
Print This Page
उदयपुर ऐयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न चित्तौडगढ चित्तौड़गढ़ सांसद व एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी.पी.जोशी की अनुशंषा से उदयपुर एयरपोर्ट के सलाहकार सदस्यों का मनोनयन किया गया जिसमें मोहब्बत सिंह राठौड, पारस ढेलावत, दिनेश कावडीया, गणपत मेनारीया, रणधीर सिंह शक्तावत, इन्द्रमल सेठीया को सदस्य तथा अशोक चण्डालिया, नितिन चतुर्वेदी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप मनोनीत किया गया।
सांसद सी.पी.जोशी की अध्यक्षता में एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्यों की प्रथम बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें एयरपोर्ट के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा कि जिसमें मुख्यतः हवाई अडडे के विकास हेतु भूमि अधिग्रहण, उदयपुर शहर से हवाई अडडे हेतु बस सेवा शुरू करने तथा हवाई अड्डे पर पुलिस चौकी स्थापित करने, सीएसआर तथा ऐप्रोच पाथ की बाधाओं को हटाने स्थानिय कला को बढावा देने आदी मुद्दों पर भी विस्तार में चर्चा हुयी ।
बैठक के पश्चात वृक्षारोपण व सफाई पखवाडे के अर्न्तगत सफाई व वृक्षारोपण किया गया।
इस बैठक में मनोनीत सदस्यों के साथ में उदयपुर सांसद अर्जूनलाल मीणा, मावली विधायक दलिचन्द डांगी, वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, ऐयरपोर्ट निदेषक कुलदीप ऋषि के साथ जिला प्रषासन व जिला पुलिस के अधिकारी ,उदयपुर हवाईअडडे के अधिकारी, राज्य विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like