GMCH STORIES

पलाष वैष्य जयपुर में सममानित

( Read 3215 Times)

19 Sep 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। फैडरेषन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रीज के अतिरिक्त महासचिव एवं मै. गणपति मिन. वेंचर्स के निदेषक पलाश वैश्य को राजस्थान सरकार की ओर से एमएसएमई डे (विष्वकर्मा दिवस) पर जयपुर में आयोजित हुए प्रथम उद्योग रत्न एवं निर्यात पुरस्कार वितरण समारोह में उद्योग रत्न पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। फोट के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि राज्य स्तरीय इस समारोह में मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे एवं उद्योग मंत्री राजपाल सिंह षेखावत ने चयनित पॉच उद्यमियों को विभिन्न श्रेणी में अपने उतम प्रदर्षन हेतु प्रदेष में पहली बार उद्योग रत्न से सम्मानित किया। जिसमें उदयपुर संभाग से युवा उद्यमी पलाश वैश्य निदेषक मैं. गणपति मिन. वेंचर्स, सनवाड, उदयपुर को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपए नकद, साफा, षॉल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। पलाश वैश्य को यह पुरस्कार ’सूक्ष्म उद्योग श्रेणी’ में अल्प समय में सर्वाधिक ग्रोथ (टर्नओवर) के लिए दिया गया। गणपति मिन. वेंचर्स प्रा. लि माइनिंग, ट्रेडिंग और कंसलटेन्सी क्षेत्र में सकि्रय हैं, प्रमुखत इंडस्ट्रीयल मिनरल कि आपूर्ति करती हैं एवं निर्यात क्षेत्र में भी कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर फोर्टी सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने समपूर्ण फोर्टी परिवार की ओर से षुभकामनाएं देते हुए कहा कि गत वर्श फोर्टी के महासचिव पद पर उत्तम सेवाएं दी। इस उपलब्धि को पूरे संभाग में मिसाल के तौर पर देखा जाएगा इसलिए फोर्टी के मंच पर भी इसे सराहते पलाश वैश्य को सम्मानित किया जाएगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like