GMCH STORIES

कौशल विकास से ही महिलाओं का विकास - भंवरलाल गुर्जर

( Read 6110 Times)

13 Sep 17
Share |
Print This Page
कौशल विकास से ही महिलाओं का विकास - भंवरलाल  गुर्जर
उदयपुर आंगनवाडी कार्यकर्ता एक सशक्त महिला समाज सेविका एवं परामशर्दात्री के रूप ंमे गांव में जाकर कार्य करें तथा आंगनवाडी पर बच्चों से जुडी शक्षा सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों की संख्या बढाने का प्रयास करें। उक्त विचार मंगलवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल की ओर से संचालित आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रशक्षण केन्द्र की ओर से राजसमन्द देवगढ भीम रेलगमरा कुम्बलगढ की महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण समारोह के समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होनें कहा की महिलाओं में अपने अधिकारों की प्रति जागरूकता लाकर समाज में व्याप्त कुरूतियां एवं अंधविश्वासों को दूर किया जा सकता है। केन्द्र प्रभारी नन्द कुंवर ने बताया कि शविर में 28 महिलाओं ने इस प्रशक्षण शविर में भाग लिया। समारोह में अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र् वितरित किए गए। समारोह का संचालन रेखा राठोड ने किया जबकि धन्यवाद नन्द कुंवर ने दिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like