GMCH STORIES

उदयपुर की लक्षिता गौड ने लहराया विश्व में मेवाड का परचम

( Read 7954 Times)

13 Sep 17
Share |
Print This Page


उदयपुर, उदयपुर की लक्षिता गौड ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस विषयक कार्यशाला में ‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शोध एवं टारगेट प्राप्त करने’ में बेहतरीन शोध पत्र पढकर समूचे विश्व में मेवाड का परचम लहराया है।
यहां उदयपुर की सिक्योर मीटर्स के एचआर डिपार्टमेंट में कार्यरत लक्षिता गौड यहां निमित्त कार्य के अलावा शोध पत्र भी तैयार कर रही है। दिल्ली के ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च में आयोजित इस द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में विश्व भर के चयनित 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्रीमती लक्षिता गौड ने कार्यक्षेत्र में महज एक या दो कोनों पर निशाना नहीं साधकर समूचे 360 डिग्री पर कार्य करने की रूपरेखा प्रस्तुत की। उनके प्रस्तुतिकरण पर कार्यशाला में समूचे सदन ने करतल ध्वनि कर भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्हें विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like