GMCH STORIES

बर्मा के रोहिंग्या के मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन दिया।

( Read 18857 Times)

09 Sep 17
Share |
Print This Page
बर्मा के रोहिंग्या के मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन दिया। उदयपुर * अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के मीडिया प्रभारी मोहम्मद रियाज राही ने बताया आज जुम्मे की नमाज के बाद कलेक्टर परिसर में एकत्रित होकर मुस्लिम समाज ने बर्मा के रोहिंग्या के मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय को एडिएम सिटी को ज्ञापन सौपा। जिसमें बर्मा म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानो पर बहुत अत्याचार हो रहा है यहां तक कि रोहिंग्या मुसलमानों का म्यांमार में रहना मुश्किल हो रहा है, म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की तकरीबन ४० लाख की आबादी थी, मगर करीब करीब एक लाख लोगों को मार दिया गया है मुस्लिम बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया जा रहा है। जुल्म की इन्तेहा तो यह है की प्रेंगनेंट महिलाओं का अस्पतालों में इलाज नही किया जा रहा है डिलिवरी के दौरान उन्हें मरने पर मजबूर किया जा रहा है, बीमारी से जूज रहे मरीज घूट-घूटकर मर रहे हैं अस्पतालों में बौद्धो के लिए कोई फीस नही है। जबकि मुसलमानों से फीस लेकर भी इलाज नहीं किया जा रहा है। पुलिस वाले मुस्लिम बेगुनाहों को कभी भी जेल में डाल देते है मुस्लिम वहां कुछ नही बोल सकता तथा उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। बच्चे अगर घरों में पढते है तो उन्हें घरों में भी पढने पर पाबन्दी लगा दी जाती है ऐसे में वहां रहना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। इस मुसीबत से वहां के मुसलमान ही परेशान नहीं है बल्कि हजारों की तादाद में हिन्दू धमा्रवलम्बी भी वहां से पलायन कर गये है। बर्मा म्यांमार में हो रही अत्याचारी घटनाओं का पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है, हिन्दुस्ताान एक धर्मनिरपेक्ष देश है इसलिए यहां के लोगों में विशेष विरोध और आक्रोश है। मानवता के नाते म्यांमार की लोकतांत्रिक सरकार को पाबंद किया जाए की राखिन प्रांत में रहने वाले लाखो रोहिंग्या मुस्लिम भाईयों के प्रति उदारवादी रवैया रखे।
वहां के मुसलमानों को राहत देने का आग्रह किया इस मौके पर अंजुमन एवं मुस्लिम समाज के व्यक्ति मौजूद थे जिसमें अंजूमन सेकेट्री रिजवान खान, मुनव्वर खान, मोहसिन सिद्दीकी, नजर मोहम्मद, जहिरूदिन सक्का, जाकिर हुसैन घाटीवाला, रियाज हुसैन, मोहसिन खान, राशिद खान, सलीम मेवाफरोश, मोलाना जुल्करनेन के नेतृत्व के ज्ञापन दिया।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like