GMCH STORIES

महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा

( Read 12676 Times)

29 Mar 18
Share |
Print This Page
महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा महावीर जन्मकल्याणक पर महावीर सेवा संस्थान फतेहपुरा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। प्रवक्ता प्रशान्त भण्डारी ने बताया कि आज महावीर जयंती पर फतेहपुरा क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई, त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की , शोभायात्रा की शुरुआत की गई। मार्ग में अहिंसापुरी समिति, पोलोग्राउंड समिति, सहेली नगर, आदिनाथ नगर विकास समिति, जैन सोशल ग्रुप कल्पतरु द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में " अर्हम गोष " द्वारा मनमोहक बेंड धुन बजाई गयी। युवाओं द्वारा मार्ग को भक्तिमय बना दिया। महिलाओ द्वारा वाहन रैली भी शामिल थी, बेंड - बाजे, ऊँट बग्गी में सवार हो कर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। अध्यक्ष महेश पोरवाल ने बताया कि शोभायात्रा में क्षेत्र के सेकड़ो श्रावक-श्राविका मौजूद थे। 2617 वा जन्मकल्याणक धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मौजूद थे। फतेहलाल हरकावत, बालेन्द्र डांगी, गोवर्धन कोठारी, जीवन कोठारी, योगेश सेठ, नरेंद्र जैन, हेमंत भण्डारी, लोकेश मेहता, अनेक जन मौजूद रहे। आज दोपहर श्रमण संगिय आचार्य सम्राट डॉ शिव मुनि जी मा●सा ने आज महावीर जयंति पर कई ज्ञानवर्धक बात धर्मसभा में बताई। तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।







Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like