GMCH STORIES

शाम-ए-गजल एंव सूफी गायन शनिवार को

( Read 3797 Times)

18 Aug 17
Share |
Print This Page
शाम-ए-गजल एंव सूफी गायन शनिवार को उदयपुर। साहित्य कला संगम सोसायटी द्वारा निकटवर्ती एक गांव के राजकीय विद्यालय के अत्यन्त निर्धन बच्चों के सर्वांंगण विकास के लिये षनिवार को नगर निगम के सुखाडया रंगमंच पर षाम-ए-गजल व सूफी गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सोसायटी अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी ने बताया कि मुबंई के गजल गायक राजेष कुमार षर्मा जहंा देष के ख्यातनाम गजल गायकों के कलाम को अपनी सुरीली आवाज में सुर देंगे वहीं उदयपुर के राकेष माथुर सूफी गायन सूफियाने कलाम को अपनी आवाज देंगे। इन दोनों गायकों का तबला पर ओम कुमावत, हारमोनियम पर नारायण गंधर्व,वायलिन पर किषन गंधर्व, संतूर पर भूपेन्द्र गंधर्व, ढोलक पर हेमन्त राव,ओक्टोपेड विजय गन्धर्व साथ देंगे। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजिका भारती षर्मा की होगी तथा मंच संचालन डॉ. लोकेष जैन करेंगे।
कोशाध्यक्ष अभिशेक जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.जेके.तायलिया, तथा विषिश्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, डॉ. विनय जोषी, एसीबी के सेवानिवृत्त आईजी निसार अहमद,जे.के.हॉस्पिटल के गुरूविन्दरसिंह, वरिश्ठ गजल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी, मींरा गर्ल्स कॉलेज की वरिश्ठ संगीतज्ञ डॉ. सीमा राठौड,नवनीत मोटर्स के ललित नारायण माथुर,मींरा गर्ल्स कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. अंजना गौतम,राजसथान विद्यापीठ के कुलपति कर्नल एस.एस.सांरगदेवोत तथा विषिश्ठ आंमत्रित अतिथियों में यूबी श्रीवास्तव, एवं जगजीतसिंह निषात होंगे।
त्रिवेदी ने बताया कि समारोह में साहित्य एवं कला जगत से जुडी हस्तियों राजस्थान कृशि वि.वि. एवं मोसुविवि के पूर्व कुलपति को डॉ. के.एन.नाग, केन्द्रीय कृशि मूल्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं कृशि अर्थषास्त्री डॉ. एस.एस.आचार्य, वरिश्ठ संगीतज्ञ प्रो. अमृत कविटकर, साहित्यकार डॉ.ष्याम मनोहर व्यास, वरिश्ठ षास्त्री य एवं गजल गायक उस्मान मोहम्मद फैय्याज खान,वरिश्ठ कला समीक्षक एंव आचार्य प्रो. आर.के. वषिश्ठ, वरिश्ठ रंगकर्मी सुनील मित्तल, विलास जानवे,युवा संगीतज्ञ डॉ. देवेन्द्र हिरन, एवं डॉ. सुरभि आर्य को साहित्य कला संगम सम्मान-२०१७ से सम्मानित किया जाएगा।
उन्हने बताया कि सोसायटी ने पिछले एक वर्श के दौरान समाज सेवा के अनेक कार्य किये है जो षहर में मील का पत्थर साबित हुए है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से प्राप्त होने वाली राषि से ७० निर्धन विद्यार्थियों को विद्यालय की गणवेष, सर्दी में पहनने के लिये उनी वस्त्र,स्कूल बैग, षूज,मोजे प्रदान कर उनका सर्वांगण विकास किया जाएगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like