GMCH STORIES

”आई लव मॉय इण्डया“

( Read 21162 Times)

17 Aug 17
Share |
Print This Page
”आई लव मॉय इण्डया“ भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रताप चौक मे ७१ वें स्वतन्त्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज बी.एन.विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन एव विद्याप्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष राजराणा श्री गुणवन्त सिंह झाला द्वारा झण्डारोहण, राष्ट्रगान व उनके उद्बोधन से हुआ। उन्होने शहीदो के शौर्य व बलिदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए नमन किया। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो ने ”आई लव मॉय इण्डया“ नृत्य के माध्यम से परिसर को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया छात्रा युक्ति खमेसरा ने ”मोहे रंग दे नन्द के लाल“ मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वतन्त्रता दिवस एवं कृष्णजन्माष्टमी को एक ही रंग मे प्रस्तुत किया। छात्रा अदिति सोलंकी ने ”क्यो न आये पापा अबकी बार“ एक शहीद के बेटे की भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। संस्थान के सचिव महोदय डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने आव्हान किया कि अध्यापकगण बच्चो की खुशी के लिए अनवरत् कार्य व प्रोत्साहन करे। उसके बाद विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. विक्रम सिंह शक्तावत ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भूपाल नोबल्स ऑल्ड बॉय्ज एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. युवराज सिंह जी झाला, संयुक्त सचिव महाराज शक्ति सिंह कारोही, कार्यकारिणी सदस्य श्री मोती सिंह गोगुन्दा एवं श्री प्रदीप सिंह तलावदा और सभी प्रवृतियो के अधिष्ठाता व प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता राठौड ने किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like