GMCH STORIES

विभिन्न संस्थाओं में ध्वजारोहण

( Read 4391 Times)

17 Aug 17
Share |
Print This Page

उदयपुर, 71वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सरकारी कार्यालयों एवं विभिन्न संस्थाओं में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम हुए। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा व जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी।
राजस्थान साहित्य अकादमी में अध्यक्ष इन्दुशेखर तत्पुरुष, खान एवं भू विज्ञान विभाग में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन बालमुकुन्द असावा, खान एवं भू विज्ञान विभाग के गोवर्धन विलास स्थित कार्यालय में अतिरिक्त निदेशक (खान) मधुसूदन पालीवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यालय में कार्मिकों की ओर से खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।
राज्य आबकारी आयुक्त मुख्यालय पर आबकारी आयुक्त ओ.पी.यादव ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर श्री यादव एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) पी.एस.सांगावत ने उद्बोधन भी दिया।
राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड के कॉर्पोरेट मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक भानुप्रकाश एटरू ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर चीफ ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन भूपेश माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पवन कुमार शर्मा सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श उमावि सुआवतों का गुड़ा में प्रधानाचार्य श्रीमती गुणमाला रायकवाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्थानीय भामाशाहों की ओर से विद्यार्थियों के लिए टेबल व स्टूल के 71 सेट भेंट किए गए।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like