GMCH STORIES

तिरंगा लहरा कर हज पर हुए रवाना

( Read 20626 Times)

16 Aug 17
Share |
Print This Page
तिरंगा लहरा कर हज पर हुए रवाना उदयपुर, उदयपुर से हज के लिए रवाना होने वाले जायरीन मंगलवार को तिरंगा लहराते हुए रवाना हुए। उनकी रवानगी के वक्त देशभक्ति का माहौल बन गया। सुबह-सुबह स्वाधीनता दिवस मनाने के बाद जायरीनों का विदाई कार्यक्रम हुआ और उन्हें रेलवे स्टेशन तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। इस दौरान कुछ लोग हाथ में तिरंगा लहराते चले।
नौजवान मेवाफरोश इंतेजामिया सोसायटी के सचिव मोहम्मद छोटू कुरैशी ने बताया कि इन सभी जायरीनों की फ्लाइट १७ को जयपुर से उडान भरेगी। उदयपुर से मंगलवार को करीब ५० जायरीन रवाना हुए।
उदयपुर के सविना बरकत कॉलोनी, मेवाफरोश मार्ग, अंजुमन चौक, धोली बावडी आदि क्षेत्रों से जायरीनों को उनके परिवारजनों और मिलने वालों ने माला पहनाकर व हाथ चूमकर विदाई दी। उनकी यात्रा की खुशहाली की दुआ मांगी। जुलूस के रूप में नाते पाक पढते हुए ’इश्के सरवर में जो तडपते हैं जाहरी के लिए तडपते हैं, इजने तेबा की याद में आका सब मुसलमां सलाम करते हैं‘, ’कमली वाले का नाम ले-लेकर बे सहारे सलाम करते हैं, या नबी आफ तसव्वुर में गम के मारे सलाम करते हैं, हाजियों मुस्तफा से कह देना बेसहारे सलाम करते हैं‘, ’अल्ला अल्ला हुजूर की बातें मरहबा रंगों नूर की रातें, चांद जिन पर निसार होता है और नजारे सलाम करते हैं‘ आदि नाते-कलाम पढते चले।
छोटू कुरैशी ने बताया कि सविना से हज पर जाने वालों का इस्तकबाल करने वालों में डॉ. सैयद खुर्शीद अहमद, पार्षद नजमा मेवाफरोश, जफर जिलानी, मुख्तियार कुरैशी, रियाज राही, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंतीलाल जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज कुमार शर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज शेख, हाजी मोहम्मद यूनुस रसवाला, हज्जानी मुन्ना आपा, हज्जानी खाजन बाई, गुलशन आपा, हज्जानी अली बाई, रईसा बी आदि मेवाफरोश, नियारगरों का मोहल्ला, खेरादीवाडा, सविना बरकत कॉलोनी आदि क्षेत्रों के स्थानीय नागरिक शामिल थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like