GMCH STORIES

५० चौराहों को सजाकर निभायी भागीदारी

( Read 4490 Times)

17 Aug 17
Share |
Print This Page
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति के सभी सदस्यों ने गत वर्ष की भंाति इस वर्ष भी शहर के करीब ५० चौराहों को सजाकर स्वतन्त्रता दिवस समारोह में अपनी भगीदारी पूर्ण रूप से निभायी।
समिति अध्यक्ष सुधीर चावत एवं महामंत्री सुनील हिंगड ने बताया कि इस वर्ष गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया से मिली प्रषंसा से अभिभूत हो कर समिति द्वारा षहर के सुरजपोल, उदियापोल, देहलीगेट, कोर्ट चौराहा] चेतकसर्किल] सुखाडया सर्किल] सीए सर्किल]सौ फीट रोड स्थित आर.क.ेचौराहा सहित शहर के ५० चौराहों को सजाया गया। इस बात का पूरा प्रायास किया गया कि कोई भी चौराहा न छूटे।
समिति महामंत्री कमलेश पोखरना ने बताया कि समिति द्वारा सजाये गये चौराहों से षहर की सुन्दरता निखर कर समानें आयी। हर कोई इस कार्य की प्रष्ंासा किये बिना नहीं रहा। उन्हने बताया कि इसके अलावा समिति द्वारा झाडोल रोड स्थित याराना रिसोर्ट में आज पारिवारिक सावन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं, पुरूशों एवं बच्चों ने उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like