GMCH STORIES

एक्टर नीरज भारद्धाज फिल्मो में अब खलनायक की भूमिका

( Read 6632 Times)

02 Aug 17
Share |
Print This Page
एक्टर नीरज भारद्धाज फिल्मो में अब खलनायक की भूमिका मुंबई। पिछले १५ वर्षो से ज्यादा समय से फिल्मों और धारावाहिकों में काम करने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर नीरज भारद्धाज जोकि हिंदी फिल्म प्रेम शास्त्र,भूखा शेर,तक़दीर का सिकंदर,वक़्त के शहजादे जैसी फिल्मों में और मुन्नीबाई नौटंकीवाली,मैया रखिया सेनुरवा आबाद जैसी भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो काम किया और धारावाहिक 'एहसास','जाएँ कहा','कांच के रिश्ते,'साथ निभाना साथिया' 'बंधन कच्चे धागों का' इत्यादि में काम किया है।अब वे सिने मल्टीमीडिया की फिल्म 'यह दिल ना होता आवारा' में बतौर मुख्य विलेन की भूमिका निभाने जा रहे है। इसके निर्माता निर्देशक राज सहगल है। इसकी शुरुवात फिल्म की रिकॉर्डिंग से शुरू हुई है और अगले महीने से इसकी शूटिंग शुरू होगी।
इस फिल्म में अपने रोल के बारे में नीरज भारद्धाज कहते है," मैं इस फिल्म में माफिया डॉन ' अन्ना की भूमिका निभा रहा हूँ,जोकि काफी पावरफूल है। इसके अलावा और भी एक दो फिल्मे और साइन की है। जल्द उसके बारे में बताऊंगा। फिल्म में हीरो के अलावा लोग केवल विलेन का ही रोल याद रखते है। अक्सर इसमें विभिन्न प्रकार के अलग अलग किरदार निभाने को मिलते है। हर एक्टर हमेशा एक ही तरह का रोल नहीं करना चाहता है,लेकिन क्या करे? आज एक अभिनेता जिस तरह का रोल निभाता है, अक्सर निर्माता निर्देशक उसी प्रकार का रोल उसे देते है। लेकिन यदि खलनायक की भूमिका मैं निभाता हूँ तो मुझे हमेशा लोग उसी प्रकार का रोल देंगे और हर फिल्म में खलनायक का किरदार और गेटअप तो हमेशा अलग होता है और मेरे अंदर के एक्टर को संतुष्टि मिलेगी। इसलिए मैं अब कई फिल्म में लोगो को बतौर खलनायक दिखाई दूंगा।"


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like