GMCH STORIES

पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक

( Read 12663 Times)

22 Jan 17
Share |
Print This Page
पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक 25 जनवरी को उदयपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय जन वेदना सम्मेलन की तैयारियों को लेकर उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा (गोपजी) की अध्यक्षता में आज प्रातः 11.00 बजे पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सहप्रभारी नारायण सिंह बडोली ने कहा कि जन वेदना सम्मेलन के माध्यम से जनता की समस्याओं को उजागर करने के साथ ही भाजपा सरकार की समस्त जन विरोधी नितियों तथा झूठे दावों व वादों की पोल खोलकर सच्चाई से जनता को रूबरू कराया जायेगा। अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा (गोपजी) ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने जनवेदना सम्मेलन को उदयपुर में करने का जो विश्वास जिले को दिया है वह हमारे लिये सौभाग्य की बात है। हम सब एकजुट होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। उन्होनें पदाधिकारियों से अपने अपने वार्डो से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने का आह्वान किया।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा (गोपजी) ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली को कार्यक्रम का संयोजक बनाया है जिसमें महासचिव राजीव सुहालका, ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्धीकी, पूरण मेनारिया, नेता प्रतिपक्ष मोहसीन खान सदस्य होंगे।
ए.सी.बी. द्वारा शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ.दरियावसिंह चुण्डावत की गिरफ्तारी के खिलाफ बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ सभी पदाधिकारियो ने हाथ उठाकर निन्दा प्रस्ताव पास किया।
बैठक में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पी.सी.सी. सचिव पंकज कुमार शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, उपाध्यक्ष गणेश राजोरा, हरीश शर्मा, राजीव सुहालका, पूरण मेनारिया, मुजीब सिद्धीकी, मोहसीन खान, अर्जून राजोरा, गणेश डागलिया, रियाज हुसेन, अरूण टांक, नासिर खान, बाबूलाल जैन, प्रेम घावरी, के.जी. मून्दडा, बाबूलाल घावरी, अजयसिंह, सुरेश सुथार, हेमन्त त्रिवेदी, शंकर चन्देल, रामलाल बोरोलिया ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर खुबीलाल मेनारिया, हरीप्रसाद शर्मा, बतुल हबीब, दीपक सुखाडिया, मोहनलाल शर्मा, राजेश जैन, मनोहरसिंह मेडतिया, देवकिशन रामानुज, उपेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र राजोरा, सुखलाल साहू, जफल जिलानी, तरूण भटनागर, भूषण श्रीमाली, धर्मेश मालवीया, राजेश चुग, महेश श्रीमाली, गोरीशंकर पटेल, तुलसीराम लोहार, राधाकृष्ण मेहरा, रवीन्द्रपाल सिंह कप्पू, बशीर अहमद, श्रीमती दुर्गा नवल, उदयनन्द पुरोहित, मनीष श्रीमाली, जाकीर हुसेन, राहुल व्यास,
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like