GMCH STORIES

पावापुरी मे आज होगें १८ अभिशेक एवं निकलेगा वरघोडा

( Read 25277 Times)

28 Mar 18
Share |
Print This Page
पावापुरी मे आज होगें १८ अभिशेक एवं निकलेगा वरघोडा सिरोही। श्री पावापुरी तीर्थ जीव मेत्रीधाम मे कल चेत्रसूदी तेरस को आचार्या श्री रविषेखर सूरीष्वर म सा की पावन निश्रा मे भगवान महावीर के जन्म कल्याण पर सवेरे ८ बजे वरघोडा निकाला जावेगा ओर १८ अभिशेक से जन्मोत्सव गाजते बाजते मनाया जावेगा। तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि यात्रिक भवन से नवपद ओली आराधना मे लीन ३८१ तपस्वी चर्तुविद संघ के साथ षोभा यात्रा के रूप मे रवाना होकर चौमुख पावापुरी जल मंदिर पहुचेगें जहा आचार्य श्री के मार्गदर्षन मे विधिकारक विरल भाई विधिपूर्वक जलाभिशेक करायेगें। आचार्य श्री की पावन निश्रा मे पन्यास प्रवर ललितषेखर विजयजी गुरूवार को दोपहर मे मूलनायक श्री षंखेष्वर पार्ष्वनाथ जिनालय मे भी सभी भगवान के अठारह अभिशेक करवायेगे। वरघोडे मे इन्द्रध्वज, चांदी का रथ, घोडे, १४ सपने, पालणा एवं श्रावक षामिल होगें। आचार्य श्री रविषेखरसूरी से बुधवार को पावापुरी तीर्थ के संस्थापक के पी संघवी परिवार के प्रमुख किषोर एच. संघवी ने मिलकर उन्हे तीर्थ की गतिविधियों एवं १८ वर्शो की उपलब्ध्यिो से अवगत कराया । आचार्य श्री ने उनको आषीर्वाद देते हुए कहा कि संघवी परिवार ने राजस्थान मे एक ऐसा तीर्थधाम व गौषाला बनाई है जहां आने वाला हर व्यक्ति कुछ न कुछ प्रेरणा लेकर ही जाता है। यह अकेला तीर्थ अद्भूत स्थल है भगवान महावीर के सिद्धान्तो को आगे बढाने मे इस तीर्थ की एक महती भूमिका है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पावापुरी तीर्थ का मूल स्थान बिहार मे है ओर वहां पर जो जिनालय है उसी के अनुरूप यहा पर भी भगवान महावीर का चौमुखा जलमंदिर का निर्माण २००९ मे के पी संघवी परिवार ने स्वद्वव्य से बनवा कर उसकी प्रतिश्ठा करवाई है। राज्य के कृशिमंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने रेवदर जाते वक्त श्री पावापुरी तीर्थ जीव मैत्रीधाम मे अचानक काफिले को रोककर भगवान श्री पार्ष्वनाथ जिनालय में पहुंच कर परमात्मा के दर्षन किए। उन्होने तीर्थधाम की जानकारी लेने के बाद कहा कि उनके मन मे जैन धर्म के प्रति गहरी आस्था है ओर भगवान महावीर का सिद्धान्त ’’ जीओ ओर जीने दो ‘‘ऐसा सिद्धान्त है जो आज भी पुरे विष्व मे प्रांसगिक व प्रेरणा दायक है। उन्होने तीर्थ मे लगे एक प्राचीन मोडल ’’ बिलोना करती ग्वालन‘‘को नजदीक से देखा व फोटो खिचवाई । इस अवसर पर कृशि मंत्री का ट्रस्ट की ओर से मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने स्वागत किया ओर तीर्थ के निर्माण व संचालन की जानकारी देते हुऐ बताया कइस तीर्थ मे १८ साल मे ६५ लाख से अधिक तीर्थ यात्रीयो ने दर्षन का लाभ लिया मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी व नगर पालिका आबुरोड के अध्यक्ष सुरेष सिंदल भी थे




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like