GMCH STORIES

जिला प्रमुख, कलक्टर व एसपी ने चन्द्रभागा में महाआरती कर किया दीपदान

( Read 18445 Times)

28 Mar 18
Share |
Print This Page
जिला प्रमुख, कलक्टर व एसपी ने चन्द्रभागा में  महाआरती कर किया दीपदान राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों के तहत मंगलवार को झालरापाटन स्थित चन्द्रभागा मंदिर के पास नदी के तट पर जिला प्रमुख टीना कुमारी भील व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने चन्द्रभागा नदी पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ महाआरती एवं दीपदान किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि चन्द्रभागा हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यह हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चन्द्रभागा के समुचित विकास के लिए 8 करोड़ रुपए की डीपीआर जल संसाधन विभाग द्वारा बनाई जा चुकी है। चन्द्रभागा के सौन्दर्यीकरण और इसके स्वरूप को पुर्नजीवित करने के लिए सभी जनसहभागिता से कार्य करेंगे तो हम सच्चे अर्थों में चन्द्रभागा को मोक्षदायिनी रूप प्रदान कर पाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, नगर परिषद् आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी पीसी रैगर, उप पुलिस अधीक्षक छगन सिंह राठौर, नगर पालिका झालरापाटन के ईओ महावीर सिंह सिसोदिया, झालरापाटन थानेदार हीरालाल, महेश बटवानी, मोहित गुप्ता, संजय शर्मा, अनन्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाओं, स्काउट, गाइड्स एवं स्कूली बच्चों ने महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान माँं चन्द्रभागा कौ सौभाग्य के स्वरूप चुनड़ी ओढ़ाई गई। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मन्दिर समिति झालरापाटन के विद्यार्थियों, जनता बैण्ड, सागर बैण्ड, चांदनी बैण्ड द्वारा बैण्ड वादन कर अतिथियों का स्वागत किया गया। दीपदान व रंगोली कार्यक्रम में डॉ. राधाकृष्ण, संत तुलसी, चाणक्य स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आज अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 28 मार्च बुधवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्री स्कूल में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता तथा गायत्री मंदिर जिंदल चौराहे के पास मांडना व मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like