GMCH STORIES

पहले करेंगे रक्तदान, फिर पहुंचेंगे मैदान

( Read 9585 Times)

26 May 18
Share |
Print This Page
उदयपुर | संभाग के सबसे बड़े राजकीय महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रक्त की कमी के चलते कई संगठन रक्दान के लिए आगे आए हैं। ऐसे में रक्तवीर अभियान के तहत लगातार रक्तदान अभियान चलाने वाले नमो विचार मंच ने भी रविवार को रक्तदान का निर्णय किया है। चूंकि नमो विचार मंच की ओर से अभी फील्ड क्लब में नमो कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है, ऐसे में इसी टूर्नामेंट के बीच यह रक्तदान किया जाएगा और सभी खिलाड़ी इससे जुड़ेंगे।
नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि यह रक्तदान रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक महाराणा भूपाल चिकित्सालय के ब्लड बैंक में किया जाएगा। इसमें टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को रक्तदान करने का आह्वान किया गया है। रविवार को जिनका मैच है वे भी रक्तदान करेंगे। चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उन्हें रक्तदान से पूर्व और पश्चात बेहतर आहार प्रदान किया जाएगा और कुछ विश्राम के बाद ये खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इसके पीछे यह संदेश भी शाामिल है कि रक्तदान से व्यक्ति की शरीरिक क्षमता में कोई फर्क नहीं पड़ता। रक्तदान करने के बाद वह सामान्य दिनचर्या का पालन कर सकता है। इस रक्तदान को लेकर खिलाड़ियों में भी उत्साह है। उनका कहना है कि वे खेल के साथ रक्तदान कर किसी के जीवन के सहयोगी बनना जरूर चाहेंगे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like