GMCH STORIES

भारतीय कुश्ती महासंघ

( Read 4298 Times)

18 May 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । भारतीय कुश्ती महासंघ ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘गंभीर अनुशासनहीनता’ के कारण राष्ट्रीय शिविर से बाहर की गई फोगाट बहनों को वापसी के लिए अपनी गैर मौजूदगी का कारण स्पष्ट करना होगा जबकि बबीता फोगाट ने चोटिल होने का दावा किया। कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता गीता और बबीता फोगाट अपने जीवन पर आमिर खान की ‘‘दंगल’ फिल्म के बाद लोकप्रिय हो गई थी। उनकी छोटी बहनों रितु और संगीता को भी लखनऊ में चल रहे शिविर से अनुशासनहीनता के कारण बाहर कर दिया गया। डब्ल्यूएफआई ने शिविर से बिना बताए बाहर रहने का कारण दिया है।महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिविर के लिए चुने गए पहलवानों को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट करना होता है। कोई समस्या होने पर उन्हें जाकर कोचों को बताना होता है ताकि समाधान निकल सके।’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन गीता, बबीता और अन्य (कुल 13) ने ऐसा नहीं किया। उनसे संपर्क ही नहीं हो सका। यह गंभीर अनुशासनहीनता है और डब्ल्यूएफआई का मानना है कि कार्रवाई करना जरूरी है। उन्हें घर बैठने और आराम करने के लिए कह दिया है।’इस कार्रवाई के मायने हैं कि वे इस महीने के आखिर में होने वाले एशियाई खेल चयन ट्रॉयल से बाहर रह सकती हैं। एशियाई खेल अगस्त-सितम्बर में इंडोनेशिया में होने हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्हें आकर हमें कारण बताने दीजिए। अभी तो वे राष्ट्रीय शिविर से बाहर हैं।’
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like