GMCH STORIES

टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया

( Read 7254 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
पोटचेफस्ट्रम : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान और सलामी बल्लेबाज मिताली राज के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वनडे सीरीज 2-1 से जीतनेवाले भारत ने 165 रन के लक्ष्य को मिताली (54*) की पारी की बदौलत 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बना कर हासिल कर लिया.

मिताली ने 48 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा.उन्होंने स्मृति मंधाना (28) के साथ पहले विकेट के लिए 47 और डेब्यू कर रही जेमिमा रोड्रिगेज (37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की. मिताली ने इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति (37*) के साथ चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. वेदा ने 22 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके मारे.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेन वार्न नीकर्क (38), क्लो टायरन (नाबाद 32) और मिगनोन डु प्रीज (31) की पारियों की बदौलत चार विकेट पर 164 रन बनाये. भारत की ओर से अनुजा पाटील सबसे सफल गेंदबाजी रही, जिन्होंने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किये. शिखा पांडे और पूजा वस्त्रकार को एक-एक विकेट मिला. दूसरा टी-20 मैच 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में खेला जायेगा.
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like