GMCH STORIES

भारत ने जीता एशिया कप हॉकी

( Read 4329 Times)

23 Oct 17
Share |
Print This Page
भारत ने दस साल बाद जीता यह खिताबइससे पहले भारत ने 2003 और 2007 में जीती थी यह ट्रॉफीभारतीय टीम ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने एशियन गेम्स का स्वर्ण, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप खिताब तीनों जीते हैं
द ढाका। भारत ने एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में रविवार को मलयेशिया की कड़ी चुनौती के बावजूद 2-1 से जीत दर्ज करके दस साल बाद इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया और कुल तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। भारत ने इससे पहले 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीता था। उसने 2003 में क्वालालांपुर में पहली बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था। भारत पहली बार फाइनल में मलयेशिया के खिलाफ फाइनल में खेल रहा था तथा रमनदीप सिंह (तीसरे मिनट) और ललित उपाध्याय (29वें मिनट) के गोल की बदौलत वह तीसरी बार यह खिताब जीतकर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की बराबरी करने में सफल रहा। मलयेशिया की तरफ से एकमात्र गोल शाहरिल सबाह ने 50वें मिनट में किया। इस तरह से भारत पहली ऐसी टीम बन गई है। जिसने एक समय में एशिया के तीनों महत्वपूर्ण खिताब एशियाई खेलों का स्वर्ण, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप अपने नाम किए हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like