GMCH STORIES

आस्ट्रेलिया ने विंडीज को आठ विकेट से हराया

( Read 7023 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
टाटन। निकोल बोल्टन के शतक और बेथ मूनी के साथ उनकी पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की मदद से मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में सोमवार को वेस्ट इंडीज को 71 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। वेस्ट इंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीता लेकिन वह फैसला करने में गफलत में रही और आखिर में उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी जबकि वह पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहती थी। उनकी यह गलती टीम को भारी पड़ी क्योंकि कैरेबियाई टीम 47.5 ओवर में 204 रन पर सिमट गई। वेस्ट इंडीज ने आखिरी सात विकेट 47 रन के अंदर गंवाए।आस्ट्रेलिया ने 38.1 ओवर में दो विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलामी बल्लेबाज बोल्टन ने 116 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल हैं। उन्होंने मूनी (70) के साथ पहले विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। आस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था। बोल्टन और मूनी दोनों शुरू से कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी हो गई। यह साझेदारी आखिर में टेलर ने तोड़ी। मूनी उनकी गेंद पर लंबा शाट लगाने के प्रयास में चूक गई और बोल्ड होकर पैवेलियन लौटी। टेलर ने इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (12) को भी आउट किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like