GMCH STORIES

नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- २०१७

( Read 15395 Times)

21 Feb 17
Share |
Print This Page
नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- २०१७ इंदौर/ मुम्बई। 'इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के सहयोग से 'नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- २०१७' का आयोजन इंदौर बॉस्केट बॉल स्टेडियम, इंदौर ( मध्यप्रदेश) में किया गया था, जिसका फाइनल १९ फरवरी २०१७ को था।जिसमें महाराष्ट्र मुम्बई की रहनेवाली श्वेता राठौर ने मिस इंडिया का ख़िताब और गोल्ड मैडल जीता और उनको 'सीनियर नेशनल चैंपियनशिप' के स्पोर्ट्स फिज़िक कैटगरी में पुरष्कृत किया गया। यह श्वेता राठौर का लगातार तीसरा वर्ष जिसमें उन्होंने मिस इंडिया का ख़िताब और गोल्ड मैडल जीता। इस तरह उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है। वैसे वे 'एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़िक चैंपियनशिप-२०१५' में स्पोर्ट्स फिज़िक कैटगरी में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है और नई महिला खिलाड़िओं के लिए मिसाल बन गयी है। इस बारे में श्वेता राठौर कहती है," मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि मैंने लागातार तीसरी मिस इंडिया का ख़िताब हाशिल किया और तीसरी बार भी मिस इंडिया बनी। इसके लिए मैं सभी लोगों को धन्यवाद देती हूँ,जिनकी वजह से यह मुकाम हासिल किया। मैं हमेशा एक अलग मुकाम हासिल करने की कोशिश करती हूँ, मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। जिनकी वजह से यह मुकाम हाशिल किया।"
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like