GMCH STORIES

ओकुहारा विश्व चैंपियनशिप में सिंधु से भिड़ सकती हैं

( Read 9755 Times)

18 Jul 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली । भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु चीन के नानजिंग में 30 जुलाई से पांच अगस्त तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन नोजोमी ओकुहारा से भिड़ सकती हैं। पिछले चरण के फाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉ के अनुसार क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे का सामना करना पड़ सकता है। पिछले कुछ समय से ओकुहारा घुटने की चोट से परेशान रहीं। उन्होंने पिछले हफ्ते सिंधु को थाईलैंड ओपन के फाइनल में हराया था और भारतीय खिलाड़ी को फिर से नानजिंग में होने वाले क्वार्टर फाइनल में दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी से भिड़ने की उम्मीद है। टूर्नामेंट का ड्रॉ मंगलवार को घोषित किया गया। सिंधु के तीसरे दौर में कोरिया के सुंग जि हुन से भिड़ने की संभावना है। इस भारतीय खिलाड़ी को शुरुआती दौर में बाई मिली है जबकि वह दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फितरानी फितरानी और लिंडा जेचिरी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। वहीं सायना नेहवाल को तीसरे दौर और क्वार्टर फाइनल में क्रमश : 2013 की चैंपियन थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से भिड़ना पड़ सकता है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी को पहले दौर में बाई मिली है जबकि दूसरे दौर में वह स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और तुर्की की अलिये देमिरबाग के विजेता से भिड़ेंगी। पुरु ष एकल में किदाम्बी श्रीकांत आयरलैंड के एनहाट एनगुएन के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे और उनके तीसरे दौर में इंडोनेशिया के 13वें वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ने की उम्मीद है। अगर वह इस बाधा से पार पा लेते हैं तो उनके तीन बार के ओलंपिक रजत पदकधारी मलयेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ने की संभावना है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like